लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने न्यू ईयर को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है. पलक ने अपने पिता के बर्थडे पर एक नई गाड़ी खरीदी है जो उन्होंने अपने पिता को गिफ्ट दी. कार के साथ तस्वीर साझा करते हुए पलक ने एक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने पिता के प्रति अपनी भावनाएं साझा की हैं.
पलक ने लिखा, "हमारे सभी सपने पूरे हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने का हिम्मत रखें. अब, क्योंकि मैं बहुत छोटी थी जब मैंने एक गाड़ी और घर खरीदकर अपने माता-पिता को तोहफे में देने का फैसला किया था, और कड़ी मेहनत, डेडिकेशन, संघर्ष और सबसे बढ़कर तो आप दोनों के प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं अपने पापा को ये खूबसूरत गाड़ी गिफ्ट कर पाई."
उन्होंने लिखा, "मैं बयां नहीं कर सकती कि वो कितने खुश थे और मेरी मां कितनी इमोशनल थीं, क्योंकि ये हमारे परिवार की पहली गाड़ी थी, बहुत महंगी नहीं है.... लेकिन जाहिर तौर पर ये हमारे लिए बहुत बहुमूल्य है. कुछ ऐसा जिसे हम फक्र से कह सकते हैं कि ये हमारी गाड़ी है. उन्हें खुश देखकर मुझे भी बहुत खुशी और उत्साह महसूस हो रहा है ताकि मैं हर रोज ज्यादा कड़ी मेहनत कर सकूं."
पलक ने कहा फैन्स को शुक्रिया
इस इमोशनल नोट में पलक ने लिखा, "मैं ये खबर आपके साथ शेयर कर रही हूं ताकि अपनी इंस्टा फैमिली के साथ आपके उनके बेहिसाब प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया कर सकूं. शुक्रिया हर रोज मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए और हर रोज मुझे इतना प्यार देने के लिए." पलक की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-