scorecardresearch
 

Exclusive: सेक्शुअल हैरेंसमेंट के आरोपों को असित मोदी ने बताया FAKE, एक्ट्रेस के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन

प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि सेट पर जेनिफर अनुशासन से नहीं रहती थी. उनका काम पर फोकस नहीं था. प्रोडक्शन से रोज उनकी शिकायत की जाती थी. अपने आखिरी दिन उन्होंने सेट्स पर सबके सामने गालियां भी दी थी. इसके बाद असित ने कहा कि उनके ऊपर जेनिफर ने शोषण के जो आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे और आधारहीन हैं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और प्रोड्यूसर असित मोदी
एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और प्रोड्यूसर असित मोदी

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने ऐलान किया कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को वो छोड़ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी संग अन्य पर मेंटल और सेक्शुअल हैरेंसमेंट के गंभीर आरोप लगाए. अब इस मामले पर असित मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने जेनिफर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

असित मोदी और टीम ने कही ये बात

असित मोदी और उनकी टीम का कहना है कि सेट पर जेनिफर अनुशासन से नहीं रहती थी. उनका काम पर फोकस नहीं था. प्रोडक्शन से रोज उनकी शिकायत की जाती थी. अपने आखिरी दिन उन्होंने सेट्स पर सबके सामने गालियां भी दी थी. इसके बाद असित ने कहा कि उनके ऊपर जेनिफर ने शोषण के जो आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे और आधारहीन हैं.

शो की डायरेक्शन टीम हर्षद जोशी, ऋषि दवे और अरमान कहते हैं, 'सेट पर वो अनुशासन से नहीं रहती थी और उनका फोकस काम पर नहीं था. रोज उनके व्यवहार की शिकायत प्रोडक्शन हेड से की जाती थी. उनके आखिरी दिन पर उन्होंने सभी के सामने पूरे यूनिट को गालियां दी और बिना शूटिंग खत्म किए सेट से चली गईं.'

Advertisement

प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने कहा, 'पूरी टीम के साथ वो रोज बदतमीजी करती थीं. जब वो शूट से जा रही थीं तो उन्होंने तेजी से अपनी गाड़ी को निकाला, बिना ये सोचे कि किसी खड़े हुए शख्स को चोट लग जाएगी. उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया. हमें उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा था, क्योंकि शूट के दौरान उनका व्यवहार काफी खराब था. इस वाकये के दौरान असित जी अमेरिका में थे. वो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं और हमारे ऊपर उन्होंने आधाहीन आरोप लगाए हैं. हमने इन आरोपों के खिलाफ अपनी शिकायत को पहले ही दर्ज करवा दिया है.' 

प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, 'हम इस मामले में कानून की मदद लेंगे क्योंकि वो हमें और हमारे शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. हमें उन्हें शो से बाहर का दरवाजा दिखा दिया है तो वो हमारे ऊपर आधारहीन और झूठे आरोप लगा रही हैं.'

असित मोदी ने की मेंटल, फिजिकल हैरेसमेंट की कोश‍िश, जेनिफर ने लगाए बड़े आरोप

जेनिफर ने एक इंटरव्यू में खुआसा किया था कि उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि असित के सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने भी उनके साथ बदसूलिकी की है. एक्ट्रेस के मुताबिक, ये वाकया होली का है. उन्हन सेट्स से जाने नहीं दिया जा रहा था और उनके बाद बदतमीजी हुई थी. इसके चलते वो काफी परेशान हो गई थीं.

Advertisement

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आजतक.कॉम से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'शुरू से असित जी कई बार बोलते थे अरे बहुत अच्छी लग रही हो. उन्होंने मुझे एक बार पूछा था कि तुम क्या पीती हो. मैंने बिंदास होकर कहा व्हिसकी. इसके बाद वे बार-बार मुझे कहते थे आ जाओ व्हिस्की पीते हैं. ये मजाक में बोलते हैं. लेकिन 2019 में हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी. वहां असित मोदी ने 8 मार्च को मुझे कहा- आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं. मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान रह गई थी. फिर एक दिन बाद उन्होंने कहा- बड़ी सुंदर लग रही है. ऐसा मन कर रहा है पकड़कर किस कर दूं. मैं उनकी ये बात सुनकर कांपने लगी.'

एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'मैंने अपने दो कलीग्स को इस बारे में बताया. एक ने असित मोदी को खूब सुनाया. दूसरे ने मुझे असित मोदी के सामने प्रोटेक्ट करने की कोशिश की. एक बार असित मोदी ने कहा- रात को तुम्हारी रूम पार्टनर नहीं है तो आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं. जब लगा कि दाल नहीं गलने वाली, तो उन्होंने मुझे कम स्क्रीन स्पेस मिलने लगी. पिछले साल भी असित मोदी को जब मैंने छुट्टी मांगने के लिए फोन किया तो उन्होंने मुझे कहा रो मत, पास होती तो हग करता, फ्लर्ट करता. फ्लर्ट करने के बाद कहते थे कि मैं मजाक कर रहा हूं. मुझे मेरे वकील ने समझाया कि अब चुप रहना सही नहीं है. तुम्हें आवाज उठानी होगी.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement