scorecardresearch
 

मास्टर शेफ ग्रैंड फिनाले: तनु और मनु ने खूब बनाई चटखारी पानी-पूरी

रियलिटी शो 'मास्टर शेफ' पर पहुंची फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की टीम ने बहुत मजे किए. शो के ग्रैंड फिनाले के दौरान कंगना रनोट और आर माधवन के बीच पानी पूरी बनाने की जंग छिड़ गई जिसे कंगना ने एक तरफा मुकाबले में जीत लिया.

Advertisement
X
kangana ranaut and r madhvan on masterchef grand finale
kangana ranaut and r madhvan on masterchef grand finale

रियलिटी शो 'मास्टर शेफ' पर पहुंची फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की टीम ने बहुत मजे किए. शो के ग्रैंड फिनाले के दौरान कंगना रनोट और आर माधवन के बीच पानी-पूरी बनाने की जंग छिड़ गई जिसे कंगना ने एक तरफा मुकाबले में जीत लिया.

कंगना और माधवन ने पानी-पूरी मास्टरशेफ के तीनों जजों को बड़े ही चाव से खिलाई.

Advertisement

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना के साथ आर माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर ने काम किया है. फिल्म में कंगना दो अलग अलग अवतार में नजर आएंगी.

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 29 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement