बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कलेक्शन बंटोर रही फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' अब टीवी पर आने से पहले इंटरनेट पर रिलीज की जाएगी.
इरोस इंटरनेशनल की तरफ से प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने कहा है कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' दर्शकों तक इंटरनेट के माध्यम से पहले पहुंचेगी उसके बाद टीवी पर प्रीमियर होगा. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई फिल्म टीवी से पहले इंटरनेट पर रिलीज की जा रही है. अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' और रितिक रोशन की 'बैंग बैंग' भी टीवी से पहले वेब पोर्टल पर रिलीज की गई थी.
21 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक करीब 118.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म में कंगना रनोट ने डबल रोल अदा किया है. फिल्म में अहम भूमिका में आर. माधवन , जिम्मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और जीशान अयूब भी हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद एल राय ने.