स्टार-प्लस के बहुचर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. जिसके चलते दर्शक इससे बोर हो रहे हैं. अब इस सीरियल में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले एपिसोड में नक्ष और तारा की शादी टूट जाएगी. एक सूत्र ने बताया कि नक्ष और तारा में किसी बात पर भयंकर बहस होती है, इस पर अक्षरा और नैतिक सब ठीक करने की कोशिश करते हैं पर तारा रोते हुए घर से चली जाती हैं.
इसके बाद शो में फोकस किया जाएगा मां-बेटी के रिश्ते यानी अक्षरा-नायरा के ऊपर. जैसे ही लीप ईयर आएगा तो नायरा को लगेगा कि उसके घर वाले उसे प्यार नहीं करते, जिसके चलते उसके और अक्षरा के बीच बढ़ जाएगी दूरियां और नायरा अपना घर छोड़कर ऋषिकेश भाग जाएगी.
शो में ये यह ट्विस्ट इसीलिए डाला गया है क्योंकि अशनूर कौर ये सीरियल छोड़ रहीं हैं. दरअसल अशनूर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं. अब देखना होगा कि अशनूर की जगह कौन आता है.