scorecardresearch
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखेंगी 'दयाबेन', इस वजह से छोड़ा शो

Disha Vakani quit show टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो के पॉपुलर किरदार दया बेन को निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो से अलग हो रही हैं.

Advertisement
X
द‍िशा वकानी  PHOTO: इंस्टाग्राम
द‍िशा वकानी PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Disha Vakani quit show टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में दया बेन का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में नजर नहीं आएंगी. लंबे वक्त से दिशा, शो से गायब हैं. कहा जा रहा था कि वे वापसी करेंगी, लेकिन अब कंफर्म हो गया कि एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है. 

तारक मेहता के शो ने द‍िशा घर घर में पहचान दिलाई. बेटी को जन्म देने के बाद से द‍िशा शो से दूर थीं. उन्होंने डिलीवरी के बाद शो पर वापसी भी की, लेकिन बीच-बीच में ब्रेक लेती रहीं. ब्रेक की वजह से शो पर काफी असर पड़ा. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, मेकर्स और द‍िशा ने फाइनली तय किया कि द‍िशा शो को छोड़ देंगी.

Advertisement

कहा यह भी जा रहा है कि शो छोड़ने से पहले उनके कई स्पेशल शॉट शूट किए गए हैं. इन शॉट्स को शो के बीच बीच में फ‍िलर की तरह यूज किया जाएगा.

View this post on Instagram

#trkmoc Best mate .

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

View this post on Instagram

Happy B'day to my Most favourite coactor and a most humble person Dilipji 😃 Miss acting with you and all the fun together ! Wish you tons of love and happiness throughout your life ❤️

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

View this post on Instagram

My reaction when i come to know that Salman khan and Sohail khan will be soon in Gokuldham society and i will be not present there.Nope, I missed thatttt😣 #busydays#tired#trkmoc#myexpression

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

द‍िशा के शो छोड़ने की वजह उनके न‍िजी कारण बताए जा रहे हैं. बेटी के जन्म के बाद वे अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम देना चाहती हैं. यही वजह है कि द‍िशा अब प्रोफेशनल लाइफ से दूर पर्सनल लाइफ में मां की जिम्मेदारी न‍िभाने की तैयारी में हैं. द‍िशा वकानी के शो से अलव‍िदा कह देने के बारे में जब स्टार कास्ट से पूछा गया तो कलाकारों ने कोई कमेंट करने से मना कर द‍िया.

Advertisement

हालांकि द‍िशा की शो पर वापसी को लेकर अभी कोई ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन तय माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में दयाबेन शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. 

Advertisement
Advertisement