'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वो सीरियल है जो एक के बाद एक कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बनाता जा रहा है और हाल ही में इसने 3000 एपिसोड्स का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस सीरियल का हर किरदार दर्शकों के दिल के काफी करीब है और ऐसा ही एक किरदार बबीता के हसबैंड यानी अय्यर का है.
आजतक से बात करते हुए तनुज महाशब्दे ने ना सिर्फ सीरियल तारक मेहता के बारे में खुलकर बात की बल्कि हमें अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ बताया. तनुज कहते हैं कि ‘मैं शुरुआत से ही इस सीरियल का हिस्सा रहा हूं और मैं इस बात का गवाह भी हूं कि कितनी मेहनत और प्यार से हमने इस सीरियल के 3000 एपिसोड्स पूरे किए हैं, मुझे आज भी याद है जब हम इस सीरियल की फर्स्ट डे की शूटिंग कर रहे थे, तब शायद हम में से किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि एक दिन इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिलेगा कि हम 3000 एपिसोड्स पूरे कर लेगें, लेकिन जिस हिसाब से हमारे शो की TRP रहती है उसे देखकर लगता है कि हमें बस ऐसे ही दर्शकों का प्यार मिलता रहा तो हम आगे ही बढ़ते रहेंगे’.
मध्यप्रदेश से हैं अय्यर
सीरियल में अपने अय्यर वाले रोल के बारे में बात करते हुए तनुज ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश के देवास शहर का रहने वाला हूं लेकिन जब मुझे इस सीरियल में मिस्टर अय्यर का रोल ऑफर हुआ तो मुझे ये रोल काफी पसंद आया क्योंकि एक तो मेरा रंग सांवला है और दूसरा मुझे लगा कि मैं ये रोल अच्छे से कर सकता हूं. फिर मैंने कुछ दिन चेन्नई में बिताए और वहां के लोगों के रहन-सहन को समझने की कोशिश की और फिर मैंने खुद को उसी रोल में ढाल लिया, मुझे इस बात की काफी खुशी है कि दर्शकों को मेरा रोल काफी पसंद आता है’.
एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी की खबर पर तनुज का कहना है कि ‘हमने भी सुना है कि दिशा शो में वापसी करने वाली हैं और सच बताऊं तो इस खबर को लेकर मैं भी काफी एक्साइटेड हूं, दरअसल उनका बेबी छोटा है और ऊपर से कोरोना का भी खतरा रहता है इसलिए उन्होंने शूटिंग से दूरी बनाई थी, हम सब उनको सेट पर मिस करते थे, दया बेन की जगह शो में कभी किसी ने नहीं ली थी शो में, अब जब उनकी वापसी होगी तो हम सभी को काफी खुशी होगी’.
जल्द करने जा रहे शादी?
तनुज की अभी शादी नहीं हुई है और शादी की बात सुनकर वो मुस्कुराने लगे, तनुज कहते हैं कि ‘इसमें कोई शक नहीं कि सीरियल में मेरी और मुनमुन जी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन असल जिदंगी में हम दोनों प्रोफेशनल कलाकार हैं और जैसे ही हमारा शूट खत्म होता है वो अपने रास्ते, मैं अपने रास्ते हो जाता हूं लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं, हां जहां तक बात शादी की है तो अगर ईश्वर ने चाहा तो अगले साल यानी 2021 में मैं शादी जरूर कर लूंगा’.