तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पिछले महीने अपने शो के उम्दा कलाकार घनश्याम नायक उर्फ 'नट्टू काका' को खो दिया था. नट्टू काका शो के अहम किरदार थे. उनके जाने के बाद शो में उनकी जगह खाली हो गई, जिसके बिना शो अधूरा हो गया है. अब चर्चा है कि तारक मेहता के मेकर्स ने शो के लिए नए नट्टू काका को ढूंढ़ लिया है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक सीनियर एक्टर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर देख लगता है यह फोटो शो के गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर की है. यह इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक तरफ दिवंगत एक्टर घनश्याम नायक हैं तो दूसरी तरफ एक अन्य सीनियर एक्टर. इसके कैप्शन में लिखा है- 'तो आपको क्या लगता है'.
मीडिया की नजरों से बचते दिखे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर नजर आई टीम, देखें Video
फैंस ने कहा 'लीजेंड को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता'
इस वायरल फोटो पर फैंस नए नट्टू काका को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि घनश्याम नायक की जगह कोई नहीं ले सकता है. फिलहाल, ये सीनियर एक्टर वाकई नए नट्टू काका हैं या नहीं, इसपर अभी मेकर्स का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. नट्टू काका वाले कैरेक्टर की जगह खाली तो है, पर घनश्याम नायक की जगह लेना बड़ी चुनौती होगी.
Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Umar Riaz? ऐसी है चर्चा
घनश्याम नायक को था कैंसर
मालूम हो घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर को अपनी अंतिम सांस ली है. उन्हें कैंसर था. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक्टर के निधन की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी. टीवी जगत समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने घनश्याम नायक के निधन पर अपना दुख जताया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था.