scorecardresearch
 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah... के नए 'नट्टू काका' की तस्वीर हुई थी वायरल, कौन है फोटो में दिखे शख्स?

नट्टू काका कैरेक्टर तारक मेहता शो का बेहद लोकप्र‍िय क‍िरदार है. इसमें घनश्याम नायक ने 14 साल तक बहुत उम्दा अभिनय किया था. बीते महीने अक्टूबर को घनश्याम नायक ने कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था.

Advertisement
X
घनश्याम नायक (तारक मेहता शो के नट्टू काका)
घनश्याम नायक (तारक मेहता शो के नट्टू काका)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारक मेहता शो के नए नट्टू काका की फोटो वायरल
  • फोटो की हकीकत कुछ और
  • नहीं हुआ है किरदार के लिए किसी का चयन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका वाले किरदार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दिवंगत एक्टर घनश्याम नायक के निधन के बाद शो में नट्टू काका कैरेक्टर की जगह खाली हो गई है. इस बीच एक फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही थी. रिपोर्ट्स थीं कि तस्वीर में नजर आने वाले शख्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का रोल अदा करेंगे, पर इस वायरल तस्वीर का सच क्या है आइए जानते हैं. 

Advertisement

प्रोड्यूसर ने बताया नहीं हुआ है नए नट्टू काका का चयन 

शो के प्रोड्यूसर अस‍ित मोदी ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को महज अफवाह बताया है. अस‍ित मोदी ने कहा- 'हमने नट्टू काका के किरदार के लिए किसी को फाइनल नहीं किया है. यहां तक क‍ि हमने किसी का ऑड‍िशन तक नहीं लिया है. हां यह शो का अहम किरदार है तो किसी ना किसी को हमें घनश्याम जी की जगह लाना होगा, पर इस वक्त हम इसपर फोकस नहीं कर रहे हैं. घनश्याम जी ने शो को 14 साल दिए हैं, उन्हें रिप्लेस करना मुश्क‍िल होगा. हमारे लिए यह एक मुश्क‍िल दौर है.' 

चंडीगढ़ में आयुष्मान कर रहे थे रोमांटिक शूट, बीच में आ गई पुलिस! जानें क्या हुआ..

घनश्याम के निधन के दिन भी प्रोड्यूसर को आए लोगों के रिक्वेस्ट 

Advertisement

अस‍ित मोदी ने ये भी बताया कि जिस दिन घनश्याम नायक का निधन हुआ था, उस दिन भी लोग उन्हें मैसेज कर नट्टू काका के रोल में कास्ट करने को कह रहे थे. उन्होंने कहा कि नट्टू काका के रोल में जब भी फाइनल डिसिजन हो जाएगा तब सभी को इसकी जानकारी दे दी जाएगी. फिलहाल, इस किरदार के लिए किसी का चयन नहीं हुआ है. 

कौन है वायरल फोटो में दिखे शख्स  

वायरल फोटो में जिस बुजुर्ग शख्स की तस्वीर दिखाई दी, वो गडा इलेक्ट्रॉन‍िक दुकान में बैठे दिखाई दिए थे. दिलचस्प बात ये है कि ये शख्स असली गडा इलेक्ट्रॉन‍िक दुकान के माल‍िक हैं. उनके बेटे शेखर गढ़‍िया ने बताया कि उनके किसी वीड‍ियो में उनके प‍िता यानी गडा इलेक्ट्रॉन‍िक के असली माल‍िक शामिल थे, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर कुछ शरारती लोगों ने उन्हें नए नट्टू काका बताकर उनकी फोटो वायरल कर दी है.

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: वेडिंग डेट पर नहीं चली Vicky Kaushal की मर्जी, Katrina Kaif के फैसले के आगे झुके!
 

घनश्याम नायक ने 14 साल निभाया नट्टू काका का किरदार 

नट्टू काका कैरेक्टर तारक मेहता शो का बेहद लोकप्र‍िय क‍िरदार है. इसमें घनश्याम नायक ने 14 साल तक बहुत उम्दा अभिनय किया था. बीते महीने अक्टूबर को घनश्याम नायक ने कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement