तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम 'बबीता जी' उर्फ एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपना नया खरीदा है. अब उन्होंने अपने फैंस को अपने नए घर का छोटा सा टूर करवाया है. मुनमुन ने अपने यूट्यूब चैनल पर घर के कमरों, सदस्य और डिजाइंस दिखाए. वीडियो में उनके घर के हर कोने की फोटोज है, साथ में मुनमुन के घर की वॉल पेंटिग्स देख आपकी नजर नहीं हटेंगी.
मुनमुन ने सभी का स्वागत करते हुए अपने घर के इनसाइड वीडियो की शुरुआत की है. लेकिन उनके घर के अंदर आने से पहले आपको अपने जूते उतारने पड़ेंगे. मुनमुन ने बताया कि इस पूरे घर को उन्होंने खुद डिजाइन किया है. उनके घर में चार लोग रहते हैं- मुनमुन, उनकी मां और उनकी दो बिल्लियां. व्हाइट दीवार, ब्राउन शेड का डेकोरेशन, कमरों को यूनीक टच दे रहा है.
प्यार में डूबे कटरीना कैफ-विक्की कौशल, पहली बार दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज
नए घर में इस्तेमाल किए गए ये सिलेक्टिव कलर्स
मुनमुन ने इस कलर कॉम्बीनेशन की डिटेल भी दी. वे कहती हैं- 'इस अपार्टमेंट में हर चीज एक म्यूटेड कलर म्यूटेड टोन में हैं. एक और खासियत है कि इस घर में व्हाइट एंड ग्रे कॉम्बीनेशन के अलावा, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर कॉम्बीनेशन भी है. मेरे काउच से लेकर डाइनिंग टेबल तक, सब कुछ मैंने बनवाया है.'
मुनमुन के नए घर का किचन भी काफी स्पेशियस है. उन्होंने अपनी मां का कमरा दिखाया. इस कमरे में ग्रीन, गोल्ड और व्हाइट कलर का कॉम्बीनेशन है. इसके बाद उन्होंने अपना बेडरूम दिखाया जो कि बेहद शानदार है. उनके कमरे में छोटी सी बालकनी है जिसमें उन्होंने तुर्की से लाई खास लाइट्स लगाई है.
करण जौहर की पार्टी में कौन हुआ शामिल? मलाइका-करिश्मा को कोरोना का खतरा!
पहली बार मुनमुन ने अपनी प्राइवेट लाइफ फैंस संग किया शेयर
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट रहने वालीं मुनमुन दत्ता के लिए फैंस को अपना घर दिखाना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने वीडियो के अंत में इस बात का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि 'मैंने बहुत सोच समझकर यह होम टूर बनाया है क्योंकि मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं. मैं कभी नहीं चाहती कि कोई मेरी प्राइवेसी को तोड़े लेकिन.... अब मेरा यह होम टूर आपके लिए है.'