scorecardresearch
 

Munmun Dutta ने शेयर की डेब्यू सीरियल की थ्रोबैक फोटो, क्या आपने पहचाना?

मुनमुन दत्ता का टीवी डेब्यू 'हम सब बाराती' से हुआ था. ये जीटीवी पर प्रसारित होने वाला एक कॉमेडी शो था, जिसमें मुनमुन दत्ता ने मीठी का किरदार निभाया. इस सीरियल ने उन्हें इंड्स्ट्री में ब्रेक तो दिया, लेकिन असली पहचान 'तारक मेहता' में बबीता जी के किरदार से मिली.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनमुन दत्ता की थ्रोबैक तस्वीर
  • किस सीरियल से हुआ था मुनमुन का डेब्यू?
  • यादों के पिटारों से निकली मुनमुन की तस्वीर

मुनमुन दत्ता टेलीविजन इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने फैंस से अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें की शेयर की थीं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. मुनमुन की ये तस्वीर उनके पहले सीरियल की है, जिसमें वो बेहद मासूम और प्यारी दिख रही हैं. 

Advertisement

मुनमुन की क्यूट सी थ्रोबैक पिक्चर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार मुनमुन दत्ता की ये थ्रोबैक तस्वीर उनके डेब्यू सीरियल 'हम सब बाराती' की है. हरे रंग के लहंगे में मुनमुन काफी स्लिम और क्यूट दिख रही हैं. मुनमुन ने फैंस के लिये तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन भी लिखा है. मुनमुन लिखती हैं कि 'नये अपार्टमेंट में सामान खोलते समय पुरानी यादें एक सूटकेस में बंद मिली. ये फोटो मेरे पहले शो 'हम सब बाराती' की है. 

बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक का नया गाना 'शाहरुख खान' हुआ रिलीज

आगे मुनमुन लिखती हैं कि 'उस समय मैं बच्ची थी और कॉलेज में पढ़ रही थी.' मुनमुन दत्ता की ये तस्वीर शूटिंग के पहले दिन की है. तब न उनके पास एक्टिंग का एक्सपीरियंस था और न वो ढंग से डायलॉग्स बोल पाती थीं. वो लिखती हैं कि उन्होंने अपने अनुभवों से जो कुछ भी सीखा है उसके लिये वो बहुत खुश हैं. 

Advertisement

'तारक मेहता' से मिली पॉपुलैरिटी
मुनमुन दत्ता का टीवी डेब्यू  'हम सब बाराती' से हुआ था. ये जीटीवी पर प्रसारित होने वाला एक कॉमेडी शो था, जिसमें मुनमुन दत्ता ने 'मीठी' का किरदार निभाया. इस सीरियल ने उन्हें इंड्स्ट्री में ब्रेक तो दिया, लेकिन उन्हें असली पहचान 'तारक मेहता' में बबीता जी के किरदार से मिली. शो में लोगों ने बबीता जी के रोल को खूब पसंद किया और उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 13: सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ कमाई, 250 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
 

चलिये इतनी बातें हो गई. अब ये बताइये बबीता जी की थ्रोबैक तस्वीर कैसी लगी?

 

Advertisement
Advertisement