आने वाले दिनों में बागा की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी जिसके चलते वह गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिक बन जाएगा. बागा की प्रेमिका बावरी के माता पिता जब देखने आते हैं कि वह क्या काम करता है, तो उन्हें पता चलता है कि बागा इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम का मालिक है.
यह बताया जाता है कि जेठालाल उसमें काम करता है. यह देखकर वे लोग बहुत खुश होते हैं.
आखिरकार मानना पड़ेगा की जेठालाल भी अपने कर्मचारियों के लिए कितना सोचते हैं. इसी चक्कर में मालिक और नौकर की अदलाबदली हो जाएगी.