scorecardresearch
 

Lock Upp: 'मैंने एक औरत के साथ रात गुजारी...' एलिमिनेशन से पहले Tehseen Poonawalla ने खोला वन नाइट स्टैंड का राज

तहसीन पूनावाला कंगना रनौत की जेल से बाहर हो गए हैं. शो से आउट होने वाले तहसीन दूसरे कैदी हैं. लॉक अप से बाहर आने से पहले तहसीन ने अपने बारे में एक बड़ा सीक्रेट रिवील किया, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है.

Advertisement
X
तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की जेल से तहसीन बाहर हो गए हैं
  • तहसीन शो से आउट होने वाले दूसरे कैदी हैं
  • तहसीन ने लॉक अप में खोला गहरा राज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में सभी कंटेस्टेंट्स खूब धमाल मचा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना का लॉक अप मोस्ट फेवरेट शो बन गया है. शो के सेकेंड जजमेंट एपिसोड में राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) एलिमिनेट हो गए हैं. कंगना रनौत की जेल से बाहर होने वाले तहसीन पूनावाला दूसरे सेलेब हैं.

Advertisement

तहसीन ने खोला अपना गहरा राज

तहसीन को अपने एविक्शन से पहले किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सेव करने का मौका मिला. तहसीन ने सायशा शिंदे को सेव किया. सायशा को सुरक्षित करने के लिए तहसीन ने अपना एक डार्क सीक्रेट भी रिवील किया, जिसे सुनकर सभी फैंस शॉक्ड हैं. 

तहसीन ने अपने राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि वो एक बार एक महिला के साथ उसके इंडस्ट्र‍ियल‍िस्ट हसबैंड की रिक्वेस्ट पर रात गुजार चुके हैं. तहसीन ने कहा कि उन्हें एक बार एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था और इसके लिए उन्हें एक बड़ी इंडस्ट्र‍ियल‍िस्ट महिला के साथ सोना पड़ा. 

तहसीन ने कहा- "मैं एक बड़ी इंडस्ट्र‍ियल‍िस्ट महिला के साथ एक पूरी रात गुजारी", क्योंकि उसके पति ने तहसीन से उसकी वाइफ के साथ सोने की रिक्वेस्ट की थी. 

Himesh Reshammiya से लंबी है उनकी पत्नी सोनिया, फोटो के लिए सिंगर ने की ऐसी हरकत, हुए ट्रोल

Advertisement

कंगना ने तहसीन की ग्लाई क्लास
अपनी ब्लू टीम के साथ मिल-जुलकर ना रहने पर कंगना रनौत के तहसीन पूनावाला को फटकार भी लगाई. कंगना ने तहसीन पर आरोप लगाया कि वो कभी अपनी टीम के लिए स्ट्रैटेजी नहीं बनाते हैं. कंगना ने तहसीन से यह भी कहा कि शो में उनकी सबसे कम भागीदारी है. 

Naagin 6 March 12 Written Update: सुहागरात पर ऋषभ-प्रथा ने कबूली दिल की बात, 'हम्मा-हम्मा' पर किया डांस

संडे के एपिसोड में होगा एक और एलिमिनेशन
शो में तहसीन पूनावाला का सफर तो खत्म हो गया है, लेकिन संडे के एपिसोड में अभी एक और एलिमिनेशन होने वाला है. कंटेस्टेंट्स जो अभी भी जेल से बाहर हो सकते हैं उनमें करणवीर बोहरा, शिवम शर्मा, पायल रोहतगी का नाम शामिल है. कंगना ने कहा कि इन तीनों में से कोई एक सेलेब ही अपना सीक्रेट बताकर खुद को आउट होने के सेव कर पाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement