scorecardresearch
 

BB15: Shamita Shetty को करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट तो चिढ़ीं Tejasswi Prakash, नहीं खेला टास्क, लगीं रोने

तेजस्वी को साबित करना था कि शमिता उनसे ज्यादा आलसी हैं. क्योंकि तेजस्वी ने बहस ही नहीं की इसलिए उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई ने शमिता शेट्टी को जिताया. ये देख तेजस्वी प्रकाश टूट जाती हैं. गार्डन एरिया में तेजस्वी रोते हुए दिखीं. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-तेजस्वी में फिर हुई लड़ाई
  • बिग बॉस फिनाले की ओर
  • घर में टूट रहे रिश्ते्

बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ में दोस्ती, प्यार के रिश्तों में दरार पड़ती दिख रही है. अपकमिंग एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच फिर से तनाव देखने को मिलेगा. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी की दोस्ती के बीच भी टिकट टू फिनाले टास्क आएगा. फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए इन रिश्तों का क्या हश्र होता है, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.

Advertisement

करण-तेजस्वी में बढ़ रहीं दूरियां

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नॉन वीआईपी सदस्यों को टिकट टू फिनाले जीत चुके घरवालों द्वारा दी गई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शमिता शेट्टी इस टास्क में सभी पर भारी पड़ती दिख रही हैं. पहले अभिजीत बिचुकले, निशांत भट्ट की शमिता के साथ बहस हुई. इसके बाद बारी आती है शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की. बहस शुरू होने से पहले ही तेजस्वी ने ऐलान किया कि वे इस टास्क को सीरियसली नहीं खेलने वाली हैं. क्योंकि वीआईपी सदस्य चाहते हैं कि वो हार जाएं.

The Kapil Sharma show में काम कर चुके इस कॉमेडियन ने खाया जहर, पड़ोसियों ने बचाई जान
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजस्वी की बात सुनकर रश्मि देसाई अपसेट दिखीं. तेजस्वी को साबित करना था कि शमिता उनसे ज्यादा आलसी हैं. क्योंकि तेजस्वी ने बहस ही नहीं की इसलिए उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई ने शमिता शेट्टी को जिताया. ये देख तेजस्वी प्रकाश टूट जाती हैं. गार्डन एरिया में तेजस्वी रोते हुए दिखीं. 

Advertisement

Sapna Chaudhary ने बनवाया किसके नाम का टैटू? पोस्ट में लिखा- कयामत से कयामत तक
 

शमिता को लेकर इससे पहले भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच लड़ाईयां हो चुकी है. फिनाले आते आते दोनों के बीच लड़ाईयों का सिलसिला बढ़ते जा रहा है. जिस तरह करण कुंद्रा तेजस्वी से बात कर रहे हैं, वो दर्शक और सेलेब्स को पसंद नहीं आ रहा. करण का तेजस्वी की तरफ रवैया पसंद नहीं किया जा रहा. अब वीकेंड का वार में सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं, ये देखना होगा.

 

Advertisement
Advertisement