scorecardresearch
 

Tejasswi Prakash ने फिर दी Shamita Shetty को आंटी बोलने पर अपनी सफाई

बिग बॉस 15 में में हुईं गम्भीर लड़ाई शो खत्म होने के साथ-साथ वहीं दफ्न हो गई लेकिन अभी भी कुछ ऐसे किस्से हैं जो दर्शकों के जहन से नहीं जा पा रहे हैं. दरअसल टास्क के दौरान तेजस्वी ने शमिता को आंटी कह दिया है. जिसको लेकर अभी तक तेजस्वी की आलोचना की जा रही हैं, इसको हुए तेजस्वी ने फिर एक बार अपनी सफाई दी है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश ने फिर दी शमिता शेट्टी को आंटी बोलने पर अपनी सफाई
तेजस्वी प्रकाश ने फिर दी शमिता शेट्टी को आंटी बोलने पर अपनी सफाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता को आंटी कहने पर फैंस हुए नाराज
  • तेजस्वी-आंटी कहना एक गाली
  • शमिता को सुंदर मानती हैं तेजस्वी

बिग बॉस 15 की ट्राफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी की जीत से ज्यादा प्रतीक सहजपाल के हारने का दुख मना रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कई लोग इस चीज से कन्फ्यूज हैं कि तेजस्वी प्रकाश को विजेता कैसै घोषित किया. तेजस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी छाई हुई हैं. शमिता के फाइनल में आकर शो से बाहर हो जाने से उनके फैंस को भी झटका लगा है.

Advertisement

तेजस्वी और शमिता ने जमकर की लड़ाई

शो में शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों की तीखी बहस से फैंस अच्छे से वाकिफ हैं. शो में टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को शमिता ने मसाज दी थी, करण के उपर शमिता को बैठता देख तेजस्वी को बहुत गुस्सा आया और वह लड़कर अंदर चली गई.

कैसे हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की पहली मुलाकात? चर्चा में है दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस 

शमिका को कहा आंटी

लेकिन, जब शमिता ने प्रतीक को मसाज दी तो यह देख तेजस्वी ने शमिता को ऐज शेम्ड करते हुए कहा आंटी फिर उसके उपर चढ़ गई. जिसका खामियाजा अभी तक तेजस्वी भुगत रही हैं. पहले हाउस में शमिता ने तेजस्वी की क्लास लगाई, फिर शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने, फिर शिल्पा शेट्टी ने भी तेजस्वी की इस बात को गलत ठहराया. 

Advertisement

Tejasswi Prakash के BB15 जीतने पर Gauahar Khan ने किया था कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

आंटी कहने पर तेजस्वी की लगातार हो रही आलोचना

इस बात को कई दिन हो चुके हैं लेकिन, शमिता के फैंस अभी तक इस इंसल्ट को भुला नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार तेजस्वी की निंदा की जा रही है. हालांकि शो में कई बार तेजस्वी ने सॉरी बोलते हुए अपनी सफाई दी है. खुद का इतना ट्रोल होते देख इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने अपनी साइड फिर से क्लियर की है. तेजस्वी ने कहा मैंने उन्हें आंटी नहीं कहा है. यह एक गाली की तरह लगता है. मैं किसी और महिला के साथ ऐसा क्यों करूंगी? वह आंटी जैसी लगती भी नहीं है. वह बहुत ही सुंदर हैं. मैं लड़कों के बारे में नहीं जानती, लेकिन मैंने उन्हें देखा है. मैं उनकी डाइट और वर्कआउट रिजीम से टिप्स जरूर लूंगी.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement