scorecardresearch
 

तेजस्वी प्रकाश ने पब्लिक प्लेस में करण कुंद्रा संग किया कुछ ऐसा, देखकर लोग बोले- दिल ले लो

सोशल मीडिया पर लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी भीड़ के बीच नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी ने पब्लिक प्लेस में करण पर लुटाया प्यार
  • गर्लफ्रेंड तेजस्वी से इंप्रेस दिखे करण

...कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती, जब इंसान को किसी से प्यार होता है तो उस शख्स से ज्यादा स्पेशल और कोई नहीं होता है. ऐसा ही कुछ हाल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का भी है. बिग बॉस के घर में मिले तेजस्वी और करण का प्यार परवान चढ़ रहा है. दोनों आए दिन एक दूसरे संग नजर आते हैं. अब एक बार फिर करण और तेजस्वी को एक साथ स्पॉट किया गया और पब्लिक प्लेस में तेजस्वी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- वाह...प्यार हो तो ऐसा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया तेजस्वी का-करण का वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी भीड़ के बीच नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान तेजस्वी किसी की परवाह किए बगैर अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के चेहरे से पसीना साफ करने लगती हैं और अपने हाथों से उनके बाल भी बनाती हैं. तेजस्वी के इस अंदाज से करण काफी इंप्रेस हो जाते हैं और उन्हें पब्लिक के बीच प्यार से अपनी बाहों में भर लेते हैं. 

नहीं है तैमूर और जेह को फिल्में देखने की इजाजत, Sharmila Tagore ने बताई वजह 

बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक 

करण-तेजस्वी पर फिदा हुए फैंस

करण और तेजस्वी के बीच का प्यार तो हर किसी ने देखा है, लेकिन करण के लिए तेजस्वी की केयर देखकर फैंस का दिल भर आया है. फैंस करण और तेजस्वी की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं और उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लवली कपल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- अमेजिंग जोड़ी. एक और यूजर ने लिखा- दिल लेलो. 

Advertisement

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के सबसे फेमस और पॉपुलर कपल में शुमार हैं. दोनों की लविंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. करण और तेजस्वी का लविंग वीडियो देखकर हम तो यही कहेंगे की भई प्यार हो तो ऐसा हो. 


 

 

Advertisement
Advertisement