scorecardresearch
 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने कर ली सगाई! एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, फोटोज वायरल

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है. दोनों का प्यार 'बिग बॉस' में परवान चढ़ा था. अब तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. फैन्स उनसे पूछ रहे हैं कि करण संग उन्होंने सगाई तो नहीं कर ली है?

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा

टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 6' फेम तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज पोस्ट की हैं, उनमें वह बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी इन तस्वीरों को देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं. साथ ही उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने करण कुंद्रा के साथ सगाई कर ली है? तेजस्वी प्रकाश फोटोज में सगाई वाली फिंगर में अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग इनके सगाई करने की अफवाहें बाजार में तेज हो रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग
पोस्ट में तेजस्वी प्रकाश ने खूबसूरत सा ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप पहना हुआ है. हाथों में फूल लिए हुए हैं और वह लेफ्ट हैंड की फिंगर में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने कैप्शन में लिखा है कि हां, मैंने हां कर दी है. मेरे लिए यह जीवन का सबसे बड़ा दिन है. यह अंगूठी कितनी ड्रीमी लग रही है. मेरा दिल इस अंगूठी को देखकर इसपर आ गया था. अगर आप इस अंगूठी को गौर से और करीबी से देखना चाहते हैं तो अगली फोटो पर जाइए. इस तरह की डायमंड रिंग आपकी सगाई के प्रपोजल को और भी खास बना सकती है, जैसे इसने मेरा दिन बनाया है. 

हालांकि, तेजस्वी प्रकाश जो अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वह महज एक ऐड है. करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश की इन फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि बेब, तुमने मेरा व्हॉट्सऐप तोड़ दिया है. यह एक ऐड है और लोग मुझे मैसेज करके पूछ रहे हैं कि तुम दोनों ने सगाई कर ली है क्या? फैन्स भी तेजस्वी प्रकाश को इन फोटोज को देखकर बधाई देने लगे हैं, लेकिन कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने कैप्शन को ध्यान से पढ़ा है और वह सवाल कर रहे हैं कि मैम, क्या यह सच में हुआ है? अगर नहीं, तो ऐसे कौन डराता है? 

Advertisement

एक फैन ने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप दोनों जल्द ही शादी कर लो. मैं तो बेताब हूं तेजस्वी प्रकाश को दुल्हन के आउटफिट में देखने के लिए. न जाने वह दिन कब आएगा. जानकारी के लिए बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशनशिप की शुरुआत रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हुई थी. अबतक दोनों साथ हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ही दोनों की रोमांटिक फोटोज और वीडियोज वायरल होते नजर आते हैं. फैन्स का दोनों हमेशा से ही शुक्रिया अदा करते दिखते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement