तेजस्वी प्रकाश ने सबसे ज्यादा वोट पाकर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम की. दर्शकों का उन्हें काफी सपोर्ट था. लेकिन, शो खत्म होने के बाद बॉयकॉट तेजस्वी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. यहां तक कि कई सेलेब्रिटी ने भी विनर की जगह प्रतीक का सपोर्ट किया. बिग बॉस की विनर गौहर खान ने प्रतीक का सपोर्ट करते हुए तेजस्वी प्रकाश की आलोचना की थी. इस बात पर तेजस्वी प्रकाश ने रिएक्ट किया है.
बिग बॉस 15 के रिजल्ट पर किया डाउट
कईयों ने बिग बॉस 15 के रिजल्ट पर डाउट भी किया. लोगों का कहना है कि असली विनर प्रतीक सहजपाल हैं. इस चीज को लेकर तेजस्वी ने कहा यह उनके लिए नकली नहीं था. इस सीजन के रिजल्ट पर जो भी डाउट कर रहा है उसे पिछले सीजन के परिणाम भी देखने चाहिए. दरअसल गौहर ने ट्वीट किया था lol, विनर की अनाउंसमेंट के वक्त शो में जो शांति थी उसी ने सब कुछ कह दिया है. #bb15 का केवल एक योग्य विजेता है, और दुनिया ने उन्हें बढ़ते देखा है. #प्रतीक सहजपाल ने दिल जीत लिया. हर मेहमान जो शो के अंदर गया उसने प्रतीक को पसंद किया. जनता आपको प्यार करती है. अपना सिर ऊंचा रखें.
क्या रिलेशनशिप में हैं Pratik Sehajpal? Neha Bhasin के दावे पर तोड़ी चुप्पी
नफरत करने वालों के लिए तेजस्वी ने कही यह बात
तेजस्वी ने आगे कहा मुझे किसी से मेरी जीत को एप्रीशिएट करने की उम्मीद क्यों करनी चाहिए? मुझे और मेरे परिवार को खुश होना चाहिए कि मैं जीत गई और मेरे प्रशंसकों को खुश होना चाहिए कि उनकी मेहनत रंग लाई. मुझसे नफरत करने वालों को क्यों खुश होना चाहिए कि मैं जीत गई? जाहिर है मुझसे नफरत करने वाले मेरी जीत से दुखी होंगे. उन्हें दुखी होने का अधिकार है. हर कोई मुझसे प्यार नहीं करेगा. मैं आइसक्रीम नहीं हूं, मैं इंसान हूं.
नागिन रोल मिलने पर शक करने वाले लोगों को दिया मुंह तोड़ जवाब
कई लोगों का कहना है कि तेजस्वी शो जीत रही थीं इसीलिए उन्हें नागिन का रोल दिया गया. इस बात पर तेजस्वी ने कहा मुझे लगता है कि मुझे नागिन का रोल इसालिए दिया गया क्योंकि मैं घर में अच्छा खेल रही थी. अगर मैंने बिग बॉस नहीं जीता होता तो भी मुझे नागिन ऑफर किया जाता. दर्शकों ने मुझे बिग बॉस 15 में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा, और लोग जितना चाहें उतना दोष चैनल पर डाल सकते हैं, पर आप पहले ही दिन से इतना क्यों डरते हैं.
तेजस्वी ने जीती ट्रॉफी
बता दें कि प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के रनर अप रहे हैं. गौहर, एंडी, काम्या पंजाबी, मुनमुन दत्ता, बिपाशा बसु और शेफाली जरीवाला सहित कई ने प्रतीक के सपोर्ट में ट्वीट किया है. वहीं तेजस्वी ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी हासिल की है.