बिग बॉस 15 वास्तव में ही विन्नर तेजस्वी प्रकाश के लिए गेम-चेंजर साबित होता दिख रहा है. अब देखिए ना, शो खत्म होने से पहले ही एक्ट्रेस ने एकता कपूर का नागिन 6 तो हासिल कर लिया था. वहीं अपने लवर करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी वह आ चुकी हैं. खबरें हैं कि तेजस्वी 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती हैं. अब इसे किस्मत का चमक जाना नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे.
पहले भी मिल चुका फिल्मों का ऑफर
बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए कई सारे टीवी स्टार्स कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन मौका किसी किसी को ही मिलता है. जहां शहनाज गिल सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं तो वहीं हाल ही में आई गंगूबाई काठियावाड़ी में शांतनु माहेश्वरी ने अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस कर डाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी ने खुलासा किया है कि उन्हें एकता कपूर की रागिनी एमएमएस सीरीज़ के आने वाले पार्ट के लिए रोल ऑफर किया गया था लेकिन उसके कॉन्ट्रोवर्शियल होने की वजह से उसे ठुकरा दिया. तेजस्वी को एक बार फिर मौका मिला है बड़े पर्दे पर अपने टैलेंट को साबित करने का.
ड्रीमगर्ल 2 में आयुष्मान के साथ आ सकती हैं नजर
खबरें हैं कि ड्रीमगर्ल 2 के लिए तेजस्वी ने ऑडिशन दिया है और मेकर्स एक्ट्रेस के नाम पर ही विचार कर रहे हैं. हालांकि प्रोडक्शन टीम ने अभी तक इसका कन्फर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी को रोल मिलता दिखाई दे रहा है. ऐसी खबरें हैं कि तेजस्वी ने लीड रोल के लिए ही ऑडिशन दिया है. अगर ये न्यूज कन्फर्म हो जाती है तो तेजस्वी जल्द ही ड्रीमगर्ल 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
Kim Kardashian के पीछे पड़े ट्रोल्स, पीछा छुड़ाने को खाना पड़ा खाना, जानें क्या हुआ?
बात अगर फिल्म की करें तो ड्रीमगर्ल 2 की शूटिंग जून में शुरू होने वाली थी, लेकिन ये फिल्म नॉर्थ इंडिया के लोकेशन पर बेस्ड है. जून का महीना मौसम के लिहाज से ठीक नहीं माना जा रहा है, इसलिए इसकी शूटिंग जून के बाद शुरू की जाएगी. ड्रीमगर्ल 2, साल 2019 में आई ड्रीमगर्ल का सीक्वेल होगी. पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा मेन लीड में नजर आई थीं.