हितेन तेजवानी ने हाल ही में पॉपुलर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में वापसी की है. इसके साथ ही हितेन अपनी आगामी फिल्म 'खेल शतरंज का' की रिलीज को लेकर प्रमोशन में व्यस्त हैं. जब हितेन से हमने तुनिशा के केस पर बात की, तो उन्होंने मेंटल हेल्थ और सेट पर होने वाली एक्टिविटी पर हमसे खुलकर चर्चा की.
तुनिशा की मौत पर क्या बोले हितेन?
तुनिशा के केस पर हितेन कहते हैं- मैं पर्सनली कभी तुनिशा से मिला नहीं लेकिन उसके काम से वाकिफ हूं. मैं इसमें कमेंट करने वाला कोई होता नहीं हूं. इसलिए उसने क्या किया और क्यों हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. उसके दिमाग में क्या चल रहा था, उसे कैसे जज किया जा सकता है. लेकिन इस हादसे से हमें सबक लेने की जरूरत है. मैंने जितनी भी उसकी तस्वीरें देखी हैं, मुझे वो हैप्पी गो लकी गर्ल लगती है. हालांकि, सेट पर जो हुआ, वो आजतक इंडस्ट्री में नहीं हुआ था.
देखिए, मैं कहूंगा कि सेट पर वही काम होना चाहिए, जिसके लिए हम पहचाने जाते हैं. एक एक्टर के लिए सेट मंदिर की तरह होता है. हमारा काम, हमारी जिंदगी का ज्यादातर वक्त वहीं गुजरता है. सेट पर कोई होना चाहिए, जिससे हम खुलकर बातचीत कर पाएं. हमें समझाने वाला कोई होना चाहिए.
हितेन आगे कहते हैं- जहां हम काम करते हैं, वहां ये नहीं होना चाहिए था. आज के दौर में मेंटल हेल्थ पर बात होनी जरूरी है. अगर आप सही नहीं हैं, तो आपको अपनी बातें रखनी चाहिए ताकि कोई आपको इससे निकाल सके. अब सेट पर इमोशनल टच खत्म सा हो गया है. मोबाइल के आ जाने पर सब उसी में लगे रहते हैं. कोई आपस में बात नहीं करता है, वैनिटी में ही रहते हैं. किसी को सेट पर कुछ कहना भी हो, तो मोबाइल पर मैसेज कर बात कर लेते हैं. ऐसा हमारे वक्त में नहीं था, हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी.