सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड और इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल चुका है. स्टारकिड्स ट्रोल हो रहे हैं, आउटसाइडर्स के मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है, लोगों में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बढ़ी है और इंडस्ट्री में एटीट्यूड में रहने वाले लोग भी धरातल पर आए हैं. हाल ही में टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कुछ ऐसी ही बात कही है.
एचटी के साथ बातचीत में कृष्णा ने कहा सुशांत की मौत ने साबित किया है कि मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है वर्ना इंसान काम कैसे करेगा? सुशांत की मौत के बाद लोग इस चीज का ख्याल रख रहे हैं. लोग अब अपना ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले लोग गलत तरीके से बिहेव भी करते थे और उनमें एटीट्यूड की समस्या भी होती थी. उन्हें लगता था कि बस मैं ही हूं दुनिया में, लेकिन अब वे धरती पर आ गए हैं. इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं.
सोशल मीडिया के दबाव को नहीं झेल सकते, तो इससे दूरी ही बेहतर: कृष्णा अभिषेक
कृष्णा ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी से स्टार्स और सेलेब्स भी काफी परेशान होते हैं. उन्होंने कहा कि इतनी नेगेटिविटी अपने खिलाफ देखकर इंसान पागल हो सकता है और गलत कदम भी उठा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान सोशल मीडिया का दबाव नहीं झेल पा रहा हैं तो उन्हें इस प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहिए.
कृष्णा आखिर कैसे सोशल मीडिया नेगेटिविटी के बीच अपने आपको पॉजिटिव रखते हैं, इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वे सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और ज्यादातर उन्हीं मौकों पर पोस्ट करते हैं, जब उन्हें काम से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर करना होता है या फिर जब कोई पोस्ट करना बेहद जरूरी होता है.