बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स को रातों-रात रिप्लेस किया जाता है, यह तो हम सभी जानते हैं. कुछ ऐसा ही टीवी सीरियल एक्टर आशीष भारद्वाज संग हुआ है. आशीष 'तेरे बिना जिया जाए न' में नजर आते हैं. सीरियल में यह यश का किरदार निभाते हैं और अंजली संग इनकी बॉन्डिंग दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है. अंजली सीरियल में इनकी ऑनस्क्रीन बहन की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में आशीष ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह रातों-रात उन्हें एक टीवी कमर्शियल ऐड से रिप्लेस कर दिया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका निभाने वाली थीं.
आशीष ने बयां किया किस्सा
ई-टाइम्स संग बातचीत में आशीष ने पूरा किस्सा बयां किया. आशीष कहते हैं, "कई बार ऐसा हुआ है. मुझे तो याद भी नहीं कि यह कितनी बार मेरे साथ हो चुका है. शॉर्टलिस्ट होने के बाद मुझे रातों-रात रिप्लेस किया गया. मैं कुछ ही समय में प्रियंका चोपड़ा के साथ एक ऐड कमर्शियल में काम करने वाला था और मैं काफी एक्साइटेड भी था. टीम ने मुझे कन्फर्मेशन भी दे दिया था. बजट की भी बात हो चुकी थी. सबकुछ तैयार था. मुझे यह था कि मैं बस कल जाने वाला हूं और शूट करने वाला हूं. तभी प्रोड्क्शन टीम ने मेरी टीम को बताया कि शूट नहीं हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा यूएस अपने प्रोजेक्ट के लिए ट्रैवल करने वाली हैं, इसलिए शूट को पोस्टपोन करना पड़ेगा."
आशीष आगे कहते हैं कि मैं मान गया और सोचा कि कुछ दिनों में जब भी शूट होगा, मैं कर लूंगा. अगले ही दिन मैंने अपने सोशल मीडिया पर देखा कि उस कमर्शियल में किसी और को फीचर किया जा रहा है. मैं उस व्यक्ति को जानता भी हूं. मैं शॉक्ड था और मैंने अपने कास्टिंग के व्यक्ति से पूछा तो उन्होंने मुझे कहा कि उस शख्स का हिस्सा अलग है, मेरे साथ वह बाद में शूट करेंगे जो आजतक नहीं हुआ है.
Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट, बोलीं 'उम्र में 10 साल का फासला इसलिए...'
आशीष ने आखिर में कहा कि यह काफी बार होता है. ऐसे में आप किसी से लड़ाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस निर्णय के पीछे कई वजहें होती हैं. मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है. यूजलेस है इन बातों और चीजों पर लड़ाई करना जो हमारे कंट्रोल में ही नहीं. आशीष को आखिरी बार 'कसौटी जिंदगी की 2' में देखा गया था जो एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था.