scorecardresearch
 

द बैचलरेट इंडिया बना जंग का मैदान, मल्लिका के दो फेवरिट कंटेस्टेंट हुए बाहर

पिछले एपिसोड में जहां कुछ कन्टेस्टेंट्स ने मल्लिका के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और यह तक कह डाला कि वे महेश भट्ट के साथ सो चुकी हैं तो वहीं आज रात जमकर घमासान होने वाला है.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

जहां मल्लिका शेरावत हो वहां धमाल तो बनता ही है. ऐसा ही कुछ आज के एपिसोड में भी नजर आने वाला है. पिछले एपिसोड में जहां कुछ कन्टेस्टेंट्स ने मल्लिका के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और यह तक कह डाला कि वे महेश भट्ट के साथ सो चुकी हैं. वहीं आज रात जमकर घमासान होने वाला है.

पढ़ें: मल्लिका के एक महीने का खर्च 25 लाख रुपये

Advertisement

आज बैचलरेट इंडिया में प्यार की जंग देखने को मिलेगी. मल्लिका के दो फेवरिट कन्टेस्टेंट्स जगजीत अटवाल और उदित ओहरी के बीच लड़ाई होगी. जगजीत को उनकी लंबी कद-काठी की वजह से उन्हें द जाइंट लवर भी कहते हैं. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होती है और फिर बात आगे बढ़ जाती है. हालात को काबू से बाहर होता देख, शूटिंग को दो घंटे के लिए रोक दिया गया. इस प्रेशर को न झेल पाने की वजह से उदित शो से चले गए.

पढ़ें: द बैचलरेट में मल्लिका ने किया पहला किस

इस बीच, इस सारे घटनाक्रम से परेशान मल्लिका ने जगजीत अटवाल को उनके खराब व्यवहार की वजह से चलता कर दिया. यही नहीं रोज सेरमनी के दौरान कैप्टेन आदित्य बोहरा भी बाहर हो जाएंगे. मल्लिका अब क्या करेंगी?

Advertisement
Advertisement