scorecardresearch
 

द बैचलरेट इंडिया में मल्लिका का लिपलॉक

मल्लिका एक कदम आगे बढ़ते कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement
X

जहां, लोनावला में बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ा हुआ है वहीं, 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्‍यालों की मल्लिका' को भी कुछ ऐसा करना ही था, जिससे उनके रिएलिटी शो की चर्चा भी हो. गुरुवार को दर्शकों ने शो में मल्लिका के घरवालों को देखा. शो में यह दिखाने की कोशिश की गई कि मल्लिका 10 सालों बाद अपने घरवालों से मिल रही हैं.

Advertisement

आपने देखा कि मल्लिका के पिता काफी रूढ़िवादी खयालों के हैं. इस बीच, खबर है कि टीवी शो के जरिए अपना दूल्‍हा ढूंढ रही मल्लिका ने एक प्रतिभागी के होठों पर किस किया है.

सुर्खियों में कैसे रहा जाता है, ये बात मल्लिका से ज्‍यादा कौन जानता है. आज के एपिसोड में हर एक प्रतिभागी से कहा जाएगा कि वे मल्लिका के साथ एक रोमांटिक डेट की प्‍लानिंग करें.

खबर है कि मल्लिका के दिल में विजय सिंह के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. हमारे सूत्र ने हमें बताया है कि इसी सॉफ्ट कॉर्नर की वजह से रोमांटिक डेट के दौरान विजय और मल्लिका एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. मल्लिका एक कदम आगे बढ़ते कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विजय जिस तरह से रोमांटिक डेट की तैयारी करते हैं उससे मल्लिका इम्‍प्रेस हो जाती हैं और उनके होठों को चूम लेती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement