लॉकडाउन के बाद से पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो धमाल मचा रहा है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पिछले एपिसोड में संगीतकार अजय-अतुल की जोड़ी ने शो में शिरकत की थी और अपने करियर के बारे में बताया था. अब शो पर पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी शिरकत करेंगे. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपल अपनी बॉन्डिंग के बारे में बता रहे हैं और अपने रिलेशनशिप के फनी मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं.
सोनी टीवी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का ढाई मिनट का वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक दूसरे के राज खोलते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा अंगद से पूछते हैं कि आपने अपने पिता बिशन सिंह बेदी से जब पूछा कि मैं शादी करने वाला हूं तो उनका क्या रिएक्शन था. अंगद बेदी ने बताया कि पापा ने उनसे कहा कि पुत्तर, क्या जरूरी है शादी करना. इसके अलावा नेहा ने बताया कि अंगद के फिल्में देखने का सलेक्शन क्रइटेरिया क्या रहता है.
Honge dher saare gudgudaate pal bollywood ke power couple Neha Dhupia aur Angad bedi ke saath #TheKapilSharmaShow mein iss Sat-Sun raat 9:30 baje. @Imangadbedi @NehaDhupia @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia pic.twitter.com/HE6JuJFNpQ
— sonytv (@SonyTV) September 4, 2020
इसके अलावा शो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी कॉमेडी करते नजर आए. कीकू शारदा जहां एक तरफ सनी देओल के रोल में दिखे वहीं दूसरी तरफ कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र का रोल प्ले करते नजर आए. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- होंगे ढेर सारे गुदगुदाते पल, बॉलीवुड के पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ, द कपिल शर्मा शो में इस शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे.
कोरोना से सेफ्टी का पूरा इंतजाम
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से दर्शक एंटरटेनमेंट का आभाव महसूस कर रहे थे और कपिल शर्मा के कई सारे फैन्स उनसे ये गुजारिश कर रहे थे कि वे शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दें. फैन्स की डिमांड पर जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई कपिल शर्मा शो ने वापसी कर ली. हालांकि शो की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.