scorecardresearch
 

रोज सलमान से मिलने घर पहुंच जाते थे जीजा आयुष, एक दिन एक्टर ने कह दी बड़ी बात

The Kapil Sharma Promo:'अंतिम' की रिलीज से पहले भाईजान, जीजा आयुष के साथ मिल कर शो पर फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इस दौरान उनके साथ निर्देशक महेश मांजरेकर और एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी होंगी. हमेशा की तरह इस बार भी कपिल ने शो पर आये मेहमानों से अजीबगरीब सवाल पूछ कर उनसे घर की बातें बाहर निकलवा लीं. 

Advertisement
X
आयुष शर्मा और सलमान खान
आयुष शर्मा और सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान संग अपनी बॉन्डिंग पर बोले आयुष
  • कपिल शर्मा शो में करेंगे शिरकत
  • सलमान संग अंतिम फिल्म में होंगे आमने-सामने

The Kapil Sharma Show Promo: इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' पर सलमान खान आने वाले हैं. 'अंतिम' की रिलीज से पहले भाईजान, जीजा आयुष के साथ मिल कर शो पर फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इस दौरान उनके साथ निर्देशक महेश मांजरेकर और एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी होंगी. हमेशा की तरह इस बार भी कपिल ने शो पर आये मेहमानों से अजीबगरीब सवाल पूछ कर उनसे घर की बातें बाहर निकलवा लीं. 

Advertisement

कपिल ने आयुष से पूछा मजेदार सवाल 

'अंतिम' के प्रमोशन के लिये कपिल के सेट पर पहुंचे आयुष से कपिल काफी मजेदार सवाल पूछते हुए दिखेंगे. कपिल आयुष से कहते हैं कि 'घर पर सलमान से आप परिवार के सदस्य की तरह मिलते हैं, लेकिन सेट पर उनसे मिलने पर क्या फर्क दिखता है?' इसके जवाब में आयुष कहते हैं कि 'बहुत ज्यादा. हर दूसरे दिन इनसे मिलने जाता हूं और हंसी-मजाक करके वापस आ जाता हूं.'

Evelyn Sharma ने दिया बेटी को जन्म, पैदा होते ही न्यूबॉर्न ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

आगे आयुष कहते हैं कि एक बार अर्पिता घर से बाहर थीं और वो सलमान से मिलने घर पहुंच गये. आयुष को देखते ही सलमान कहते हैं कि 'तू अजीब इंसान है. तू बार-बार यहां क्यों आता है.' 

होगा फुल ऑन धमाल

Advertisement

शो पर भाईजान, आयुष, अर्चना पूरन सिंह और कपिल मिल कर खूब मस्ती करने वाले हैं. प्रमोशन करते-करते फिल्म के कलाकार कई सीक्रेट खोलते भी दिखेंगे.

Bob Biswas Trailer: किलर के रोल में तबाही मचाने आ रहे अभिषेक बच्चन

ये तो बस प्रोमो था, जिसे देख कर हंस-हंस कर दिमाग खराब है. पता नहीं पूरा शो देखने के बाद क्या हाल होने वाला है. 

Advertisement
Advertisement