ऑडियंस को अपने चुटकुलों और अपनी बातों से हंसा-हंसा के लोटपोट कर देने वाले इंडिया के बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियंस में से एक कपिल शर्मा के नए प्रोग्राम का पहला एपिसोड शनिवार रात सोनी टीवी पर टेलिकास्ट हुआ. बेहतरीन कॉमेडी, डांसिंग और सिंगिंग के बीच 'द कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड में पहले गेस्ट थे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान. पेश हैं इस पहले एपिसोड की कुछ खास बातें...
1. शो की शुरुआत हुई कपिल की ग्रैंड एंट्री से जहां वो भीड़ के बीच से 'आंखों के सागर' सॉन्ग गाते हुए आए और अपने सभी फैन्स का उन्होंने अभिनन्दन किया. ऑडियंस ने भी पूरे जोरों-शोरों से कपिल और उनके को-स्टार्स का हौसला बढ़ाया.
2. बीजेपी लीडर नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा की तरह शो के पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर दिखे. उनके साथ शो में बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.
3. कपिल शर्मा के फैन्स बड़ी बेसब्री से उनके ग्रुप के पॉपुलर अवतारों को देखने का इंतजार कर रहे थे. हांलांकि सभी इस बात से चौंक गए कि किसी भी एक्टर ने अपना पिछले शो वाला किरदार नहीं निभाया और सभी बिलकुल नए अवतार में नजर आए.
4. कपिल ने कीकू पर चले संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान के कोर्ट केस पर भी चुटकी ली. उन्होंने कीकू को एक रिवोल्यूशनरी कॉमेडियन बताया. कपिल ने सुमोना के बड़े होठों को लेकर भी पंच कहे.
5. दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल भी कपिल और उनकी टीम के निशाने पर थे. कपिल ने उनके ऊपर भी कई व्यंग्य कसे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी का फेमस स्कार्फ दिल्ली वालों को आने वाले मौसम का इशारा पहले ही कर देता है.
6. ऑडियंस का उत्साह और भी बढ़ गया जब शाहरुख ने कपिल की टांग खींचते हुए एंट्री मारी. शो के दौरान शाहरुख ने अपनी फिल्म 'फैन' का प्रमोशन भी किया और ऑडियंस के साथ बातें भी कीं. कपिल और शाहरुख ने मिलकर दिल्ली के ऑड-ईवन रूल पर भी चुटकी ली.
7. कुवैत से आए शाहरुख खान के एक फैन ने उन्हें एक पोरट्रेट गिफ्ट किया. टीवी एक्ट्रेस सुमोना भी शाहरुख के साथ फ्लर्ट करती नजर आईं.
8. शाहरुख ने बताया कि उनके बेटे अबराम का केयर-टेकर एक साउथ इंडियन शख्स है और उसकी कही बातें उसके लहजे की वजह से फैमिली में कोई
नहीं समझ पाता है.
9. शो में एक बेहतरीन पल उस समय देखने को मिला जब एक्टर अली असगर एक महिला के भेस में स्टेज पर आए. उन्होंने बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर और शाहरुख के साथ जमकर फ्लर्ट किया. शाहरुख ने उनके लिए फिल्म 'जब तक है जान' के डॉयलॉग्स भी कहे और उनके गाल पर किस भी किया.
10. शो का सबसे बड़ा पल वो था जब सुनील ने अपना गेटअप महिला पुलिसकर्मी से बदलकर फिल्म 'फैन' के किरदार गौरव जैसा बनाया. उन्होंने 'जबरा फैन' गाने पर डांस भी किया जिसमें शाहरुख और पूरी ऑडियंस ने उनका साथ दिया.