'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लो प्रोफाइल में हैं. सुनील ग्रोवर से अपनी लड़ाई के बाद वह इसी मोड में चल रहे हैं.
लेकिन जल्द ही कपिल शर्मा वापस एक्शन मोड में दिखेंगे. इसकी वजह है 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं. इस ऐपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है. देखें इस ट्वीट में कौन आ रहा है 'द कपिल शर्मा शो' के इस बड़े अचीवमेंट पर-
What fun when he's around !! @KapilSharmaK9 thank you for having us on the show !! #TheKapilSharmaShow#100thepisode#fun 😊😊 pic.twitter.com/EymTTPw0tj
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) April 16, 2017
अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये हैं वेदा कृष्णमूर्ति. वेदा नेशनल लेवल की महिला क्रिकेटर हैं. वेदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल शर्मा के साथ एक फोटो शेयर करके यह जानकारी दी है.
वैसे 'द कपिल शर्मा शो ' के 100 एपिसोड पूरे होने पर इंतजार सुनील ग्रोवर यानी डॉ. मशहूर गुलाटी के अलावा बाकी नाराज टीम का भी रहेगा. देखते हैं, क्या हमें ये सरप्राइज मिलता है!