scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो में Sidhu की कब होगी वापसी? Krushna Abhishek ने Annu Kapoor से पूछा सवाल

कृष्णा अभ‍िषेक, अनु कपूर से पूछते हैं- 'ये सिद्धू जी कब वापस आएंगे?' यह सुन कप‍िल उल्टा कृष्णा से कहते हैं क‍ि अनु जी को कैसे ये बात पता होगी. तो आइए जान‍िए कृष्णा ने इसपर क्या तर्क दिया.

Advertisement
X
कृष्णा अभ‍िषेक-अनु कपूर
कृष्णा अभ‍िषेक-अनु कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपकम‍िंंग एप‍िसोड में खूब होगा धमाल
  • अनु कपूर, रूमी और सतीश आएंगे शो में

द कप‍िल शर्मा शो के अपकम‍िंग एप‍िसोड में खूब धमाल मचने वाला है. शो में इस बार डायरेक्टर रूमी जाफरी, अनु कपूर और सतीश कौश‍िक नजर आने वाले हैं. तीनों के साथ कप‍िल शर्मा और कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक की मस्ती देख हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें इस मजेदार एप‍िसोड की झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

कृष्णा अभ‍िषेक, अनु कपूर से पूछते हैं- 'ये सिद्धू जी कब वापस आएंगे?'  यह सुन कप‍िल उल्टा कृष्णा से कहते हैं क‍ि अनु जी को कैसे ये बात पता होगी. फिर कृष्णा जवाब देते हैं- 'हमें कोई खबर चाह‍िए होती है तो हम लोग गूगल पर सर्च मारते हैं, पर जब गूगल को अपने अंदर कुछ नहीं मिलता तब वह अनु कपूर जी पर सर्च मारता है.' यह सुन कप‍िल, अर्चना पूरन सिंह और गेस्ट सभी हंसने लगते हैं. वैसे इसपर अनु ने क्या जवाब द‍िया है, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.  

Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं

रूमी जाफरी के फ‍िल्मों के टाइटल का कप‍िल ने उड़ाया मजाक

यह तो रहा कृष्णा का अनु कपूर के साथ मजाक. आगे कप‍िल, रूमी जाफरी की टांग खींचते हुए कहते हैं- 'इनकी फ‍िल्मों के कुछ टाइटल बताना चाहता हूं. मुझे कुछ कहना है, पहला पहला प्यार है, और प्यार हो गया, साजन की बांहों में...फ‍िर कुछ सालों बाद इनकी फ‍िल्मों के टाइटल बदल गए. मैंने प्यार क्यों किया, शादी कर के फंस गया...ये वाली स्क्र‍िप्ट शादी के बाद लिखी है क्या आपने?'. 

Advertisement

कभी रोमांट‍िक टाइटल तो कभी प्यार पर पछतावा, रूमी जाफरी की फ‍िल्मों के ऐसे टाइटल्स सुन ऑड‍ियंस की भी हंसी छूट जाती है. रूमी अपनी सफाई में कहते हैं- 'साज‍िद नाड‍ियाडवाला की मां मेरी लोकल गार्ज‍ियन, मेरी मां की तरह हैं और उन्होंने ही मेरी शादी करवाई है. मेरी सास और वे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उन्होंने कहा- साजन चले ससुराल तुमने बड़ी अच्छी लिखी थी. अभी कौन से स्क्र‍िप्ट पर काम कर रहे हो बेटा, मैंने कहा- बीवी नंबर 1, उन्होंने कहानी पूछा और मैंने अफेयर वाला सीन बता दिया. फिर उन्होंने पूछा क‍ि इस वक्त मैं किस स्क्र‍िप्ट पर काम कर रहा हूं. मैंने कहा- घरवाली बाहरवाली. यह सुन वे कहने लगीं- मेरी समझ में नहीं आता क‍ि तुम्हें दो बीवीयों के अलावा दूसरा कुछ नहीं सूझता है क्या.' 

Harnaaz Sandhu Weight gain: मिस यूनिवर्स हरनाज को क्या हुआ? ताज जीतने के 3 महीने बाद पहचान पाना मुश्किल 

अनु ने रूमी के लुक पर कही ये बात

आगे अनु कपूर भी रूमी के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं क‍ि लड़क‍ियां रूमी के आगे-पीछे घूमा करती थीं. वे कहते हैं- 'लड़क‍ियां मुझसे श‍िकायत करती थीं क‍ि आपके भाई इतने हैंडसम हैं पर मेरी तरफ देखते भी नहीं. इसपर मैं कहता था क‍ि कभी बड़े भाई (खुद अनु कपूर) की तरफ भी देख लिया करो.' रूमी के लिए लड़क‍ियों का यह क्रेज शायद ही पहले किसी को पता हो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement