कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की क्वीन अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) हैं. अर्चना ना सिर्फ शो पर मस्ती करती हैं बल्कि पर्दे के पीछे होने वाले मजेदार पलों को फैंस के लिए शेयर भी करती हैं. अब अर्चना पूरन सिंह ने कृष्णा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.
अर्चना संग कृष्णा की मस्ती
अर्चना ने एक बैकस्टेज वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक को लाउन्ज में खड़े देखा जा सकता है. कृष्णा ने ब्लू हूडी के साथ ग्रे ट्राउजर और व्हाइट कैप पहनी हुई है. उन्होंने अपने किरदार सपना को स्टेज पर निभाने के लिए मेकअप किया हुआ है. इस वीडियो में कृष्णा सपना की ही आवाज में अर्चना पूरन सिंह से बात कर रहे हैं.
'मेरे रश्के कमर' गाना गाकर Kapil Sharma ने बर्थडे पार्टी में मचाया धमाल, किया जबरदस्त डांस
कृष्णा से अर्चना पूछती हैं, 'आज तू क्या कर रहा है?' इसपर कृष्णा कहते हैं, 'कुछ और होगा. इसके बाद हमारा मसाज होगा. फिर मैं एक करोड़ मांगेगी, जो मिलेगा नहीं. आजकल नया शुरू किया है. हम लोग यूएस जा रहे हैं शो पर और अर्चना जी को नहीं लेकर जा रहे.' इस बात को सुनकर अर्चना, कृष्णा को मजाक में थप्पड़ मारती हैं. फिर कहती हैं, 'मुझे नहीं लेकर जा रहे. गंदे लोग. पैसा बचाने के चक्कर में. तुम्हीं नोट पीटो हम ना पीटें.'
Grammy 2022: Arooj Aftab ने जीता अवॉर्ड, बनीं ग्रैमी पाने वाली पहली पाकिस्तानी आर्टिस्ट
अर्चना की इस बात पर कृष्णा गंभीर होकर कहते हैं कि उनका शो अर्चना के बिना अधूरा है और वह उन्हें मिस करेंगे. इसके बाद कृष्णा अभिषेक नजरें घुमाते हैं. इसपर अर्चना कहती हैं, 'मुझे पता था. मैं कहने वाली थी मैं तुझे मिस नहीं करूंगी. अब तूने खुद ही दिखा दिया कि तू झूठ बोल रहा है.'
इससे पहले अर्चना ने कीकू शारदा के किरदार वकील दामोदर के घर की झलक फैंस को दी थी. उन्होंने दिखाया था वकील साहब कहां रहते हैं. वीडियो में उन्होंने लाउन्ज एरिया भी दिखाया था, जिसमें कृष्णा अभिषेक भी नजर आए थे. अर्चना फैंस को द कपिल शर्मा शो के बैकस्टेज की मजेदार झलक देती रहती हैं.