scorecardresearch
 

कैसे शूट होता है कपिल शर्मा शो, पीछे से कैसा है सेट? देखें इनसाइड वीडियो

कपिल शर्मा शो का सेट देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है. इसे किसी घर जैसा लुक दिया गया है, लेकिन इस घर जैसे सेट के पीछे आखिर होता क्या है?

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा शो पर स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम हमें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है. शो तो हम सभी ने देखा है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो दर्शकों की पहुंच से दूर होती हैं. ये वो चीजें हैं जो स्टेज के पीछे होती हैं. कपिल शर्मा शो का सेट देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है. इसे किसी घर जैसा लुक दिया गया है, लेकिन इस घर जैसे सेट के पीछे आखिर होता क्या है?

शो पर स्थाई गेस्ट की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह पिछले कुछ वक्त से इंस्टाग्राम पर शो के पीछे की तस्वीरें साझा करने लगी हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सेट के पीछे बैठे कपिल शर्मा नजर आ रहे थे और अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बच्चा यादव के घर और बालकनी के अलावा सपना ब्यूटी पार्लर के अंदर का सेट की झलक साझा की.

Advertisement

View this post on Instagram

Aao chalein BEHIND THE SCENES #TKSS #kapilsharmashow #sneakpeek #sapnabeautyparlour #bachchayadav #weekendentertainment #backstage #secretsnippet #pardekepeeche EARRINGS: @the_jewel_gallery #lovemylook

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

View this post on Instagram

WATCH TONIGHT'S 🎶MUSICAL🎶 EPISODE with the great @wadalibrothersofficial @kapilsharma @lakhwinderwadaliofficial @iamparmeetsethi @krushna30 @bharat_shutterlust @banijayasia @sonytvofficial OUTFIT: @mohinichabria EARRINGS: @the_jewel_gallery 😍

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

कपिल शर्मा शो पर नजर आने वाली ये वो चीजें हैं जिन्हें कंटेस्टेंट्स ने अभी तक नहीं देखा है. अर्चना पूरन सिंह ने गेस्ट रूम से इस वीडियो को रिकॉर्ड करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि शूट की तैयारी चल रही है लेकिन इस बीच वह दर्शकों को सेट के पीछे की कुछ तस्वीरें दिखाने की कोशिश करेंगी. वीडियो में वह दिखाती हैं कि सपना ब्यूटी पार्लर के पीछे से एक सीढ़ी जाती है जो कि सेट की बालकनी तक पहुंचती है.

असली दिखती है बच्चा यादव की भैंस

इसके अलावा वह बच्चा यादव का घर भी अंदर से दिखाती हैं जो बाहर से देखने में काफी बड़ा लगता है लेकिन अंदर काफी कम जगह है और सीधे सेट के पीछे से जुड़ा हुआ है. अर्चना दर्शकों को बच्चा यादव की भैंस भी करीब से दिखाती है जो देखने में काफी वास्तविक लगती है. इस बीच सभी कलाकार सेट पर प्रैक्टिस करने में लगे हुए हैं जिन्हें वह डिस्टर्ब नहीं करती हैं.

Advertisement
Advertisement