कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते ही इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स एंट्री कर समा बांधते हैं. लेकिन अब कपिल के शो में भोजपुरी एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है, क्योंकि कपिल के शो में इस हफ्ते भोजपुरी के कई पॉपुलर स्टार्स धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं.
कपिल के शो में भोजपुरी का तड़का
भोजपुरी इंडस्ट्री के 4 बड़े स्टार्स रवि किशन, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी अपने मजेदार अंदाज से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. शो के कई प्रोमोज रिलीज कर दिए गए हैं. एक प्रोमो में कृष्णा अभिषेक भोजपुरी सेलेब्स संग मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कृष्णा कहते हैं- हिंदी फिल्मों में देखो दरोगा रहता है कप्पू...एक अच्छा दरोगा रहता है और एक बुरा दरोगा रहता है. लेकिन भोजपुरी फिल्मों में तो दरोगा का पूरा मेन्यू रहता है. रंगबाज दरोगा, इंटरनेशनल दरोगा, भोजपुरी दरोगा. इतने तो इनके यहां थाने नहीं हैं, जितने इनके दरोगा हैं.
सान्या मल्होत्रा का लेटेस्ट फोटोशूट, खूबसूरत बैकग्राउंड के बीच दिखा ग्लैमरस अंदाज
Maniesh Paul ने खरीदी लेटेस्ट Mercedes Car, करोड़ों में है कीमत
दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कपिल शर्मा के शो के कुछ प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं. प्रोमो में कपिल दिनेश लाल यादव से पूछते हैं- जब आपको पता चला कि रवि भईया को कोविड हो गया है तो दुख तो बहुत हुआ होगा, लेकिन जब उसके बाद आपको पता चला कि रानी और आम्रपाली आ रहे हैं तो फिर आपका मन खुश हो गया होगा. कपिल शर्मा की इस बात पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
शो का प्रोमो देखकर तो साफ जाहिर है कि कपिल शर्मा के शो में इस बार भोजपुरी स्टार्स की महफिल सजने वाली है. फैंस ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि जब भोजपुरी इंडस्ट्री के ये सभी टॉप स्टार्स एक साथ शो में एंट्री करेंगे तो कितना धमाल मचेगा.