scorecardresearch
 

पहले दिन Kapil Sharma के शो में दिखे चंदू, झूठा था ब्रेक लेने का दावा?

लंबे समय से लोग कपिल शर्मा शो के नये सीजन के इंतजार में बैठे थे. कपिल अपने बड़े से परिवार के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं. शो ऑन एयर होने की खुशी थी, लेकिन ये भी दुख था कि इस बार चंदू शो में नहीं दिखेंगे. पर सरप्राइज ये रहा कि चंदू शो पर आये, वो भी अपनी वाइफ के साथ.

Advertisement
X
चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर

The Kapil Sharma Show: 10 सितंबर को टीवी पर कपिल शर्मा शो का आगाज हो चुका है. सबके फेवरेट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कपिल के शो की ओपनिंग की. इसके बाद शो के सभी कलाकारों का परिचय कराया जाता है. काफी समय से बातें हो रही थीं कि इस बार कपिल शर्मा शो पर उनके खास दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चायवाला नजर नहीं आयेंगे. इन खबरों के बीच चंदू ने ये स्टेटमेंट दिया कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं. इसलिये वो कपिल के शो के नये सीजन का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement

शो में हुई चंदू की एंट्री
लंबे समय से लोग कपिल शर्मा शो के नये सीजन के इंतजार में बैठे थे. कपिल शर्मा अपने बड़े से परिवार के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं. अब जिस शो का इतनी बेसब्री से इंतजार किया हो, उसे देखने की खुशी ही अलग होती है. हांलाकि, इस बात का भी दुख था कि इस बार TKSS पर चंदन प्रभाकर नहीं दिखेंगे. पर ये क्या. शो में चंदू ने एंट्री ली, लेकिन उनका रूप बदला हुआ था. 

कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट सीजन में चंदन प्रभाकर चंदू चायवाला नहीं, बल्कि इडली वाला बनकर आये. दिलचस्प बात ये है कि शो पर वो अकेले नहीं आए, बल्कि उनकी वाइफ पुष्पा भी नजर आईं. चंदन प्रभाकर स्क्रीन पर बहुत ज्यादा देर के लिये, तो नजर नहीं आये. पर हां वो जितनी भी देर के लिये एपिसोड में रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. 

Advertisement

क्या झूठा था दावा?
कपिल शर्मा शो ऑन एयर होने से पहले चंदन प्रभाकर ने कहा था कि वो चंदू चायवाला का रोल निभा-निभा कर बोर हो गये हैं. इसके अलावा उन्हें ब्रेक की भी जरुरत थी. बस इसलिये उन्होंने कुछ वक्त के लिये इस शो से दूर रहने का फैसला किया. सवाल ये है कि आखिर जिस शो से चंदन प्रभाकर को पैसा और शोहरत मिली, उन्होंने उसे छोड़ दिया. हांलाकि, किसी भी एक्टर के लिये ये कोई बड़ा कदम नहीं है. अक्सर स्टार्स एक ही कैरेक्टर को करते-करते ऊब जाते हैं. बस इसलिये शो छोड़ देते हैं. 

मुद्दा ये है कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में भी दिखे थे. प्रोमो रिलीज होने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का दावा किया. अब पहले एपिसोड में नजर आये. इससे तो यही लगता है कि प्रोमो और कुछ एपिसोड शूट करने के बाद चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने का प्लान बनाया होगा. शो शुरू हो चुका है.आगे देखते हैं कि चंदन प्रभाकर किसी एपिसोड में दिखते हैं या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement