इंतजार खत्म होने वाला है. कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा दर्शकों को गुदगुदाने के लिए टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं. जी हां, दर्शकों को लाफ्टर डोज मिलने वाला है, क्योंकि 10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है.
कपिल शर्मा के शो का फैंस बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. आखिर कपिल फैंस के दिलों की जान बन गए हैं. कपिल को आज कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है. कपिल के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल
कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. कपिल आज लग्जूरियस लाइफ जीते हैं. कीमती गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, कपिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कपिल ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक समय ऐसा था, जब कपिल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. लेकिन कड़ी मेहनत करके उन्होंने अपना बड़ा नाम कमा लिया है.
जब कपिल के पास नहीं थे बहन की शादी के पैसे
कपिल ने काफी पहले बताया था कि एक समय पर उनके पास पैसों की काफी कमी थी. आर्थिक तंगी की वजह से कपिल अपनी बहन की शादी नहीं करवा पा रहे थे. कपिल ने बताया था उन्हें अपनी बहन की शादी के लिए पैसों के साथ एक रिंग की भी जरूरत थी. लेकिन उनके पास रिंग खरीदने के भी पैसे नहीं थे.
एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में कपिल ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था- 2007 में मेरी बहन की शादी फिक्स हो गई थी. लेकिन उनकी सास चाहती थीं कि हम एक बढ़िया रिंग सेरेमनी करें. हमारे पास कुछ 6 लाख रुपये थे, उन पैसों में भी 3.5 लाख तो पिता की बीमारी में निकल गया, वहीं सिर्फ ढाई लाख में शादी कराना काफी मुश्किल था.
कपिल ने आगे कहा था- इसके बाद मैंने मुंबई आने का फैसला ले लिया. किस्मत अच्छी रही और मैं द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का विजेता बन गया. मुझे 10 लाख रुपये मिल गए. इसके बाद मैंने मुंबई में कई शोज किए और 30 लाख रुपये कमा लिए. फिर उन पैसों से बहन की शादी की.
कितनी है कपिल की नेटवर्थ?
लेकिन आज कपिल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वे एक स्टार बन चुके हैं. वे करोड़ों रुपये कमाते हैं. टीवी शोज, फिल्म और एडवर्टाइजमेंट से कपिल की मोटी कमाई होती है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कपिल शर्मा की नेटवर्थ करीब 35 मिलियन डॉलर (276 करोड़ रुपये) है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल एक एपिसोड के लिए 70 से 80 लाख रुपये चार्ज करते हैं. एक एडवर्टाइजमेंट के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. फिल्मों से उनकी अलग कमाई होती है. गाड़ियों की बात करें तो कपिल शर्मा के पास Mercedes – Benz और Volvo XC 90 जैसी लग्जरी कारें हैं.
लेकिन एक आम आदमी से कॉमेडी का किंग बनने का सफर कपिल के लिए काफी मुश्किल रहा है. फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया था कि शुरुआत में उनका कॉमेडियन बनने का कोई प्लान नहीं था. उन्होंने कहा था- मैंने पहले BSF के लिए ट्राई किया फिर आर्मी में गया. मेरे पिता और अंकल पुलिस में थे. लेकिन पापा काफी म्यूजिशियन को जानते थे, उन्होंने मुझे कईयों से मिलवाया. वो चाहते थे कि मैं जिंदगी में कुछ बड़ा और क्रिएटिव करूं.
कपिल ने आगे बताया था- जब मैं पहली बार दोस्तों संग मुंबई आया था, तो हम जुहू बीच पर डायरेक्टर्स को तलाशते थे. तब से लेकर अब तक चीजें बदल गई हैं. ये मुंबई है. इस शहर ने मेरे जैसे स्कूटर वाले को स्टेज पर खड़े होकर लोगों को एंटरटेन करने का मौका दिया है.
बता दें कि कपिल की जिंदगी में “The Great Indian Laughter Challenge” में हिस्सा लेने के बाद टर्निंग पॉइंट आया. यहीं से कपिल ने लोगों के दिल जीतना शुरू किया. आज कपिल कॉमेडी के स्टार हैं. कपिल की कमाई का अंदाजा उनके टैक्स भरने के ट्ववीट से सालों पहले हो गया था. कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म, सीरीज में भी काम कर रहे हैं.