scorecardresearch
 

कपिल शर्मा को मिला 'शिवाय' का साथ, दि‍वाली पर शो करेगा धमाल

बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ ही 'द कपिल शर्मा शो' पर बड़े सितारे भी आ रहे हैं. शो का दि‍वाली ऐपिसोड अजय देवगन और काजोल के साथ होगा. देखें अजय और काजोल ने कैसे की मस्ती कपिल और उनकी टीम के साथ...

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा को जो जादू 'कॉमेडी नाइट्स' में चला था, वही मैजिक कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में चला पाने में ज्यादा कामयाब नहीं रहे. लेकिन शो में लगातार सभी सेलिब्रेटी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं.

हाल ही में कपिल शर्मा का शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह हैं बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन और काजोल. कपिल के आने वाले दि‍वाली एपिसोड में ये दोनों अपनी फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं.

#ShivayOnTKSS coming soon!!! #TheKapilSharmaShow @ajaydevgn @kajol @kapilsharma https://t.co/UgcBet7F3w

A photo posted by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

शो की कुछ तस्वीरें और एक फनी वीडियो इस समय सोशल मीडिया में कपिल के शो को टॉप करा रहे हैं.
आइए देखें ऐसा क्या है इस वीडियो में...

 

तो इंतजार करिए इस दीवाली अजय देवगन, काजोल और कपिल शर्मा के साथ हंसी के पटाखे छोड़ने के लिए...

Advertisement
Advertisement