scorecardresearch
 

The Kapil Sharma show में काम कर चुके इस कॉमेडियन ने खाया जहर, पड़ोसियों ने बचाई जान

मुंबई में बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से शहर में लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. हालांकि मुंबई में नाइट कर्फ्यू का ऐलान तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ही कर दिया गया था. लॉकडाउन की खबर से प्रोड्यूसर समेत कई जूनियर आर्टिस्ट भी सदमे में हैं. 

Advertisement
X
तीर्थानंद
तीर्थानंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंद्रह साल से हैं एक्टिंग में एक्टिव
  • नाना पाटेकर के हैं लुकअलाइक
  • कपिल शर्मा ने दोबारा किया था ऑफर

दरअसल दो साल बिना काम काज के रहे इन आर्टिस्ट्स को यह आस थी कि शायद अब चीजें ठीक हो जाएंगी लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेज देखकर उनकी यह उम्मीद भी अब खत्म होती नजर आ रही है. इसी तंगहाली से डर कर एक एक्टर ने सुसाइड करने की कोशिश की है. 

Advertisement

इंडस्ट्री में पंद्रह साल से सक्रिय एक्टर तीर्थानंद नाना पाटेकर के लुकअलाइक भी कहे जाते हैं. तीर्थानंद ने 27 दिसंबर की शाम जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि आस-पड़ोस को इसकी भनक लगते ही उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान बचा ली गई. चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद तीर्थानंद अपने घर वापस आ चुके हैं और उनकी हालत में सुधार है.

 कपिल शर्मा के PM मोदी वाले ट्वीट की चर्चा, वीडियो देख Ranveer Singh ने किया रिएक्ट

आर्थिक तंगी और परिवार से झगड़े की वजह से खाया जहर 
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान तीर्थानंद बताते हैं, हां, मैंने जहर खाया था और मैं सीरियस था. फाइनैंसियल दिक्कतों के साथ-साथ परिवार वाले भी मुझे छोड़ गए हैं. मैं अस्पताल में रहा लेकिन मेरी मां और भाई मुझे देखने तक नहीं आए. हम एक ही कॉम्पलेक्स में रहते हैं और मुझे पंद्रह साल हो चुके हैं लेकिन मेरा परिवार मुझसे बात तक नहीं करता है. मेरी इलाज तक पर भी उन्होंने एक पैसा नहीं लगाया है. मैं कर्ज में हूं. अस्पताल से आने के बाद भी अकेले ही घर पर रह रहा हूं. इससे ज्यादा किसी के लिए बुरा और क्या हो सकता है. मां ने आज तक खाना भी नहीं पूछा है. शादी भी जिससे की, वो डांसर थी. हमारी एक बेटी भी है लेकिन मेरी वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है. मेरी बेटी की भी शादी हो चुकी है. उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं है. 

Advertisement

 

पुलिस ने कहा, यकीन नहीं होता कि ये तुम्हारे सगे हैं 

सुसाइड जैसे स्टेप पर तीर्थानंद बताते हैं, मैं अपने परिवार और काम के बीच उलझा हुआ हूं. समझ नहीं आता है कि कैसे इन सबसे बाहर निकलूं. इधर काम भी बंद पड़ा है, और घर पर अकेलापन काटने को दौड़ता है. इसलिए मैंने इस तरह का कदम उठाया था. हालांकि पुलिस, डॉक्टर्स व दोस्तों के समझाने के बाद मैं कभी इसे दोबारा नहीं करूंगा. हिम्मत नहीं हारने वाला हूं. जब मैं बेहोश था, तो डॉक्टर ने पुलिस को भी कॉल कर दिया था. पुलिस वाले भी मेरे परिवार वालों के रवैये से हैरान थे, कह रहे थे यकीन नहीं होता कि तुम इनके सगे हो. खैर, पुलिस से मैंने सॉरी कहा है और अब चाहता हूं कि मुझे काम मिले और मैं अपने पैशन को फॉलो करूं. 

2022 में Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra संग शेयर की पहली पोस्ट, आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिरडी मंदिर

नाना पाटेकर का हूं लुकअलाइक 
तीर्थानंद बताते हैं, मैं विरार का ही हूं. मुझे एक्टिंग का शौक था और मैं पिछले 15 साल से एक्टिंग कर रहा हूं. इस काम ने मुझे बहुत कुछ दिया. ब्रांडेड कपड़े, बाहर ट्रैवलिंग अच्छे पैसे सबकुछ देखा है मैंने, लेकिन अब वापस से जीरो हो गया हूं. मैंने 8 अलग भाषाओं में काम किया है. मुझे इंडस्ट्री में नाना पाटेकर का लुकअलाइक कहा जाता है. मैं उनकी मिमिक किया करता था, तो मेरी इमेज भी नाना पाटेकर के डुप्लीकेट की बन गई है. हाल ही में शिमारो मी पर मेरी एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें मेरा किरदार इंस्पेक्टर का है. काम की तारीफ हो रही है लेकिन तारीख से पेट नहीं भरते हैं. मेकर्स ने पैसे नहीं दिए हैं. एक छोटे से प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज किया था, उसमें भी एक्टिंग की लेकिन पैसे नहीं दिए. 

Advertisement

कपिल शर्मा से मिल चुका है ऑफर 
कॉमिडी सर्कस के अजूबे का हिस्सा रहा हूं. जहां मैं श्वेता तिवारी, कपिल शर्मा जैसे लोगों के साथ काम किया था. 2016 में मैं कपिल शर्मा के कुछ शोज में नजर आ चुका हूं. उस वक्त जब कपिल और सुनील का झगड़ा हुआ था, तो मुझे कपिल ने एक कैरेक्टर देने के लिए कॉल किया था. लेकिन उस वक्त मैं एक गुजराती फिल्म कर रहा था. वर्क कमिटमेंट की वजह से मैंने कपिल के शो से नहीं जुड़ पाया था. अभी जब तबीयत ठीक हो जाएगी, तो मैं उनसे काम मांगने जाऊंगा. 

 

Advertisement
Advertisement