scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show फेम Sumona Chakravarti को हुआ कोरोना, लिखा- क्वारनटीन हूं

सुमोना ने लिखा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और मुझमें हल्के लक्षण नजर आए हैं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं जो मेरे कॉन्टैक्ट में पिछले हफ्ते आए हैं, वे सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें. धन्यवाद."

Advertisement
X
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुमोना चक्रवर्ती हुईं कोरोना संक्रमित
  • इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. साथ ही अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया. सुमोना ने बताया कि उनमें वैसे तो हल्के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन फिर भी सेफ्टी को देखते हुए उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. 

Advertisement

सुमोना ने लिखी पोस्ट
सुमोना ने लिखा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और मुझमें हल्के लक्षण नजर आए हैं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं जो मेरे कॉन्टैक्ट में पिछले हफ्ते आए हैं, वे सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें. धन्यवाद." सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर एक मिलियन (10 लाख) फैन फॉलोइंग रखती हैं. इन्हें 'द कपिल शर्मा शो' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो से फेम मिली. दर्शकों के दिल में कॉमेडी कर अपनी जगह बनाई. वैसे तो सुमोना सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. 

सुमोना चक्रवर्ती की पोस्ट

सुमोना से पहले कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव आए, जिसकी सभी ने जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही दी. इसमें एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी, अर्जुन कपूर और इनकी बहन अंशुला कपूर, रिया कपूर और इनके पति करण बुलानी का नाम शामिल है. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: सुमोना चक्रवर्ती की धमाकेदार वापसी, सेट से शेयर की फोटो

प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों का इलाज डॉ. जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि 86 साल के प्रेम चोपड़ा की बॉडी ट्रीटमेंट पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है. सेहत में सुधार होता देखकर उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement