scorecardresearch
 

बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में रिलैक्स कर रहीं सुमोना चक्रवर्ती, उर्वशी ढोलकिया भी आईं नजर

फोटोज में वो बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. सुमोना के साथ एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और एक्ट्रेस तराना भी हैं. तीनों एक्ट्रेस बिकिनी में कहर ढा रही हैं. फोटोज में वो टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. फोटोज पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुमोना और उर्वशी
सुमोना और उर्वशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुमोना ने शेयर की बिकिनी में फोटो
  • स्वीमिंग पूल में कर रहीं रिलैक्स
  • उर्वशी ढोलकिया भी साथ आईं नजर

द कपिल शर्मा फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपनी कॉमेडी से फैंस को खूब हंसाती है. सुमोना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर की. ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज में वो बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. सुमोना के साथ एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और एक्ट्रेस तराना भी हैं. तीनों एक्ट्रेस बिकिनी में कहर ढा रही हैं.

Advertisement

सुमोना ने बिकिनी में शेयर की फोटोज 
सुमोना ने लिखा- Laughing away the Blues 🧿💙Shuttu ~ Guddu ~ Chotu (go figure whose who 😂)♥️. गर्ल गैंग के साथ सुमोना मस्ती करती हुई दिख रही हैं. फोटोज में वो टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. फोटोज पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.


ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट में सारा अली खान ने शेयर किया Video, समंदर की लहरों के बीच यूं दिए पोज

अमिताभ के नाम का मंदिर-करीना को दिया हीरे का हार, जब दिखी फैंस की दीवानगी
 

बता दें कि बीते दिनों सुमोना द कपिल शर्मा शो में एंट्री को लेकर चर्चा में रही थीं. द कपिल शर्मा शो के प्रोमोज में वो नजर नहीं आई थीं, इसके बाद ये खबरें आने लगी थीं कि सुमोना इस बार शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह ने सुमोना की एंट्री को लेकर कंफर्मेशन दी. अर्चना ने एक वीडियो शेयर किया था. इस में वो कपिल शर्मा शो के सेट पर सुमोना संग हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं.  

Advertisement

वहीं उर्वशी और तराना की बात करें तो दोनों ही टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उर्वशी ने शो कसौटी जिंदगी की में वैंप कोमोलिका बनकर पॉपुलैरिटी लूटी थी. वहीं तराना बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement