द कपिल शर्मा शो में रविवार के दिन कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान कपिल शर्मा से बातचीत में फराह खान ने सलमान खान से जुड़ा एक राज भी खोला. फराह खान ने बताया कि सलमान खान मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. उसके काम का अंदाज बहुत अलग है. उसने दो घंटे में एक बार मुझसे बैकफ्लिप सीखी थी.
फराह ने बताया कि सलमान खान की फिल्म बीवी हो तो ऐसी का मुहूर्त था. वो मेरे घर सुबह 9 बजे आया. मुझे उठाकर बोला, जल्दी से बैक फ्लिप करना सिखा दो. मैंने कहा, हां लेकिन तेरी फिल्म कब है तो बोला- बस दो घंटे बाद फिल्म का मुहूर्त है. फराह ने बताया, ये कैसे होगा. लेकिन उसने मुझसे बैक फ्लिप मारना सीखा, हालांकि उसने बहुत खराब किया, लेकिन दो घंटे में वो सीखकर गया.
Tonight FARAH’s style 🤗🥁💃 watch the cutest multi talented mother @TheFarahKhan in #TheKapilSharmaShow #MothersDaySpecial @SonyTV @apshaha @kikusharda @sumona24 @bharti_lalli @haanjichandan @Krushna_KAS 😍🙏 pic.twitter.com/KWRhWz3tRn
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 12, 2019
कपिल शर्मा शो में फराह ने कपिल के सवालों का जवाब देते हुए ये भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है. फराह ने बताया मुझे इंजेक्शन से डर लगता है. फराह ने बताया कि एक बार मुझे इंजेक्शन लगाते हुए निडिल टूट गई थी. ऐसा मेरे ज्यादा हिलने की वजह से हुआ था. गलती मेरी ही थी, लेकिन उस बात का डर मेरे अंदर बैठ गया.
फराह ने बताया जब बच्चे के लिए IVF प्रक्रिया से गुजरना पड़ा तो दिन में 5 इंजेक्शन लगते थे. जिसे मैं आराम से लगवाती थी. क्योंकि मुझे पता था ये दर्द सहने से मेरे बच्चे हेल्दी होंगे. फराह ने सेट पर कपिल शर्मा की मां का भी शुक्रिया अदा किया. मदर्स डे स्पेशल शो में आईं फराह के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे. कपिल शर्मा शो पर सोनी के हिट शो पटियाला बेब्स की लीड एक्टर अशनूर कौर भी नजर आईं.