scorecardresearch
 

क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह

पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा अपने कुछ वर्क कमिट्मेंट्स से घिरे हुए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने इस बात की घोषणा की है कि वे काम करने फॉरेन टूर पर जाने वाले हैं. इसके अलावा टीम के अन्य कंटेस्टेंट्स भी काम के सिलसिले में जरा बिजी हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए बुरी खबर
  • कपिल शर्मा के पास कई सारे वर्क कमिट्मेंट्स

टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो फैंस को काफी पसंद आता है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. मगर शो के फैंस के लिए एक सैड न्यूज सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा का पॉपुलर शो कुछ समय के लिए ऑफ एयर होने जा रहा है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है मगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शो के होस्ट कपिल शर्मा काफी बिजी होने वाले हैं.  

Advertisement

बंद होने जा रहा कपिल शर्मा शो

पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा अपने कुछ वर्क कमिट्मेंट्स से घिरे हुए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने इस बात की घोषणा की कि वे काम करने फॉरेन टूर पर जाने वाले हैं. इसके अलावा टीम के अन्य कंटेस्टेंट्स भी काम के सिलसिले में जरा बिजी हैं. इन सबको देखते हुए शो के मेकर्स ने छोटा सा ब्रेक लेने की ठानी है. लेकिन शो को लेकर ज्यादा चिंतित होने की बात नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ज्यादा लंबा ब्रेक नहीं लेंगे और कुछ महीने बाद शो नए सीजन के साथ फिर से वापसी करेगा और दुनियाभर के लोगों को एंटरटेन करेगा.

लंबे समय बाद कपिल शर्मा निकल रहे विदेशी टूर पर, शेयर की डिटेल

कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी साझा की थी कि एक लंबे वक्त के बाद वे किसी फॉरेन ट्रिप पर परफॉर्म करने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने एक पोस्टर के जरिए ये भी डिटेल में बताया था कि वे किस-किस दिन कहां पर परफॉर्म करेंगे. उनका ये टूर जून से शुरू होगा और जुलाई तक चलेगा. इसमें न्यू जर्सी, एटलांटा, डलास और Vancouver जैसे देश शामिल हैं.

Advertisement

फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'

नंदिता की मूवी में आएंगे नजर

इसके अलावा कपिल शर्मा एक फिल्म का भी हिस्सा हैं. वे नंदिता दास की एक मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें वे डिलीवरी बॉय का रोल प्ले करते नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा को एक डिलीवरी बॉय के गेटअप में स्पॉट भी किया गया था. कपिल शर्मा पहले भी शो से ब्रेक लेते रहे हैं. वे अपनी फैमिली को भी इम्पॉर्टेंस देते हैं और खाली समय में फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement