द कपिल शर्मा शो अपने पहले एपिसोड से ही धमाल मचा रहा है. शो में सेलिब्रिटी गेस्ट अपने मजेदार अंदाज से शो का टेंपरेचर हाई कर रहे हैं. इस हफ्ते शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्सप्रेशन किंग गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता के साथ नजर आए. शो में कपल ने एक दूसरे की जमकर खिंचाई की और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
कपिल ने गोविंदा से पूछे मजेदार सवाल
कपिल ने एक सेगमेंट में गोविंदा से उनकी वाइफ सुनीता के लुक्स के बारे में कुछ सवाल पूछे, जिसके जवाब सुन आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. कपिल ने गोविंदा से पूछा कि उनकी वाइफ ने किस कलर के ईयर रिंग्स पहने हुए हैं. इस सवाल से बचने के लिए गोविंदा मस्ती में गाना गाने लगे, 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारें हम क्या देखें....'
BB OTT: करण जौहर ने दिखाया शमिता शेट्टी को 'आईना', एक्ट्रेस बोलीं- राकेश ने तोड़ा मेरा दिल
इसके बाद कपिल गोविंदा से पूछते हैं कि उनकी वाइफ ने किस कलर की नेल पेंट लगाई है. लेकिन गोविंदा इस सवाल का भी जवाब नहीं दे पाते हैं. इस पर गोविंदा की पत्नी कपिल से कहती हैं कि वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं.
खतरों के खिलाड़ी से बाहर हुईं सना मकबूल, एविक्शन के बाद एक्ट्रेस ने किया ये पोस्ट
वाइफ सुनीता की लिपस्टिक का कलर नहीं बता पाए गोविंदा
सवालों का सिलसिला यहीं तक नहीं रुका इसके बाद कपिल ने गोविंदा से पूछा कि सुनिता ने किस शेड की लिपस्टिक लगाई है? इस सवाल पर गोविंदा जोर से हंसते हुए बोलते हैं कि उनकी लिपस्टिक रेड कलर की होगी. इसपर गोविंदा की वाइफ कहती हैं- "आजा चूम के देख ले बेटा."
खास बात यह है कि वाइफ को देखने के बाद भी गोविंदा को लगता है कि उन्होंने रेड कलर की ही लिपस्टिक लगाई है, जिसपर उनकी वाइफ उन्हें बताती हैं कि उनकी लिपस्टिक का शेड न्यूड है.