scorecardresearch
 

जब अमृता राव का जवाब सुनकर कप‍िल शर्मा की बोलती हुई बंद

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर रव‍िवार को मेहमान बनकर पहुंची फिल्म ठाकरे की स्टार कास्ट.

Advertisement
X
कपिल शर्मा के शो पर अमृता -नवाज  PHOTO: इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा के शो पर अमृता -नवाज PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर रव‍िवार को मेहमान बनकर पहुंची फिल्म ठाकरे की स्टार कास्ट. ठाकरे फिल्म में लीड रोल न‍िभा रहे नवाजुद्दीन स‍िद्दकी और अमृता आने वाली फिल्म ठाकरे का प्रमोशन करने पहुंचे. लेकिन शो में जैसे ही कप‍िल शर्मा ने अमृता राव के साथ फ्लर्ट करना शुरू किया. उन्हें अमृता राव ने ऐसा जवाब द‍िया कि सबकी बोलती बंद कराने वाले कप‍िल की ही बोलती बंद हो गई.

दरअसल शो पर एक्ट्रेस के आने पर कप‍िल शर्मा उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं. अमृता राव से कप‍िल ने कहा, आपके पत‍ि आरजे हैं. तो आप ये बताइए कि आपको प्यार आवाज सुनकर हुआ था या फिर देखकर. इस पर कप‍िल शर्मा से अमृता बोलीं, आपको क्या लगता है. कपिल ने जवाब द‍िया अब इतना ही कह सकता हूं. जो हुआ वो गलत हुआ. अमृता कप‍िल का फ्लर्ट अंदाज देखकर चुप नहीं रहीं. उन्होंने फौरन कहा, आप कप‍िल शर्मा से कपल शर्मा बन गए हैं. ऐसे में ये फ्लर्ट बंद करें. अमृता का ये जवाब सुनकर कप‍िल शर्मा जमीन देखकर शर्माते नजर आए. उनकी बोलती बंद हो गई थी.

Advertisement

बता दें कप‍िल शर्मा शो की शुरुआत 29 द‍िसंबर से हो चुकी है. शो को सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. हाल ही में कप‍िल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. कप‍िल ने पीएम के संग मुलाकात की तस्वीर शेयर की. कपिल शर्मा शो के नए सीजन में चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो का हिस्सा बने हैं.

Advertisement
Advertisement