आपको शनिवार रविवार हंसाने गुदगुदाने वाला द कपिल शर्मा शो का सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे कपिल शर्मा की कॉमेडी पसंद नही आई होगी. शो के आखिरी हफ्ते में आपको हंसाने और अपनी फिल्म का प्रमोशन करने फिल्म जुग जुग जियो की टीम आ रही है. इस शो के एपिसोड को दो भाग में रिलीज किया जाएगा.
जुग जुग जियो की शो पर मस्ती
शो के आखिरी हफ्ते में कपिल शर्मा के शो पर शिरकत करने जुग जुग जियो की स्टार कास्ट पहुंची. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल सरीखे स्टार्स हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज होगी. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक टीजर वीडियो शेयर किया गया जिसमें स्टार्स की कपिल शर्मा के साथ जमकर की गई मस्ती को देखने को मिली. कियारा, वरुण, नीतू कपूर ने अनिल कपूर की जमकर खिंचाई की, जिसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया.
इस एपिसोड का टीजर देखकर फैन्स भी बेहद एक्साइटेड है. शो के चाहने वाले कमेंट कर अपना अफसोस तो जता ही रहे हैं, साथ ही इस जुग जुग जियो की स्टार की मस्ती देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि जुग जुग जियो की स्टार कास्ट के साथ शूट किया गया ये एपिसोड शनिवार-रविवार को दो भागों में दिखाया जाएगा.
Sidhu Moose Wala Funeral Live Updates: Live: सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
खत्म होने जा रहा है लाफ्टर का डोज
टीवी पर कपिल शर्मा शो देखने वालों के लिए ये बुरी खबर है, कि अब ये शो बंद हो रहा है. कपिल कमल हासन के साथ आखिरी एपिसोड भी शूट कर चुके हैं और सेट को हटाने का काम भी शुरु हो चुका है. कपिल के मुताबिक अब वो ओटीटी की प्लैटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले वाराणसी पहुंचे Akshay Kumar, गंगा घाट पर आरती कर लगाई डुबकी
बता दें कि कपिल अपनी टीम के साथ मिलकर यूएस और कनाडा में टूर करने जा रहे हैं. वैसे ये कंफर्म है कि कपिल शर्मा शो को अर्चना पूरन सिंह का नया शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन रिप्लेस करेगा. देखना होगा कि कपिल की तरह नया शो कितना कामयाब होता है.