The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की तो इन दिनों चांदी ही चांदी है. अरे..भई बात ही ऐसी है. कपिल शर्मा की पत्नी और गर्लफ्रेंड गलज उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखने के लिए आपस में ही भिड़ गई हैं. अब पत्नी और गर्लफ्रेंड में किसे कप्पू के लिए करवा चौथ का व्रत रखने का मौका मिलेगा, ये तो नहीं पता, लेकिन अपने लिए दो महिलाओं को लड़ता देखकर कपिल शर्मा को खूब मजा आ रहा है.
कपिल के लिए भिड़ीं पत्नी और गर्लफ्रेंड
हैरान मत होइए. दरअसल, करवा चौथ के मौके पर द कपिल शर्मा शो का स्पेशल एपिसोड आने वाला है. एपिसोड में कपिल की वाइफ (सुमोना चक्रवर्ती) और गर्लफ्रेंड गजल (सृष्टि रोड़े) आपस में भिड़ती दिखेंगी.
कपिल की पत्नी और गर्लफ्रेंड ट्रेडिशनल अवतार में सज-धज कर हाथ में पूजा की थाली और छलनी लेकर स्टेज पर आती हैं. तभी गजल को देखकर कपिल की पत्नी उनसे पूछती हैं- तुमने किसके लिए करवा चौथ रखा है. गलज कहती हैं- मैंने अपने कप्पू के लिए व्रत रखा है.
गजल की बात पर कपिल की पत्नी कहती हैं- कप्पू मेरा पति है. लेकिन गलज कहती हैं- कप्पू मेरा प्यार है. गजल की बात के जवाब में कपिल की पत्नी कहती हैं- इतना भरोसा है अपने प्यार पर तो भरोसा करके देखलो. मैं अपने कप्पू का तुम्हें पू भी नहीं लेने दूंगी. इसपर गजल कहती हैं- मुझे तो पूरा कप्पू चाहिए.
Mazaak mazaak me maamla serious ho gya 🙈 this weekend only on @SonyTV #thekapilsharmashow #tkss @Banijayasia @sumona24 @SrSrishty @apshaha @001Danish 🙏 pic.twitter.com/XjjABPm85Q
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 12, 2022
कपिल शर्मा ने लिए मजे
कपिल की पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों उनके लिए व्रत रखने के लिए भिड़ रही होती हैं, तभी कपिल शर्मा एंट्री करते हैं और हंसते हुए कहते हैं- कोई मुझसे से तो पूछ लो. कपिल शर्मा ने शो का प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मजाक-मजाक में मामला सीरियस हो गया.प्रोमो में कपिल तो पत्नी और गर्लफ्रेंड की लड़ाई को खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. जब दो महिलाएं आपके लिए व्रत रखने के लिए लड़ रही हो तो भला कौन खुश नहीं होगा.
द कपिल शर्मा शो की बात करें तो शो में सुमोना चक्रवर्ती कपिल की पत्नी के रूप में नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े कपिल की गर्लफ्रेंड गलज का रोल प्ले कर रही हैं. गजल संग कपिल की फ्लर्टिंग को फैंस काफी एन्जॉय करते हैं. अब देखते करवा चौथ के मौके पर कपिल किस का व्रत पहले खुलवाते हैं.