scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: अक्षय संग रिश्ते पर बोलीं कटरीना, काफी पुराना है, सुनकर चौंक गए एक्टर

अक्षय और कटरीना के बीच की इस मस्ती को देख कपिल शर्मा का खुश हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें ये देखना अच्छा लग रहा है, क्योंकि वह भी अपने को-स्टार्स के साथ ऐसे ही मस्ती करते हैं. कटरीना ने कहा कि वह और अक्षय कई सालों से एक जानते हैं तो वह एक दूसरे के साथ ऐसे बातें कर सकते हैं. इसपर अक्षय का रिएक्शन देखने लायक था. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने अक्षय ने किया मजाक
  • कटरीना बोलीं- हमारा रिश्ता पुराना है
  • अक्षय कुमार ने चौंककर कहा- ऐसे मत बोल

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में वीकेंड पर काफी मस्ती मजा देखने को मिला. शो पर अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार और कटरीना कैफ पहुंचे थे. होस्ट कपिल शर्मा समेत उनके शो की पूरी कास्ट ने अक्षय और कटरीना का मनोरंजन किया. साथ ही अक्षय और कटरीना ने भी एक दूसरे की टांग खींची.

Advertisement

कटरीना ने अक्षय को किया ट्रोल

अक्षय स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहकर कपिल के शो पर पहुंचे थे. कटरीना कैफ ने बेहद खूबसूरत व्हाइट एंड ब्लू कलर का लहंगा पहना था. कटरीना ने शो पर आकर मजाक किया कि अक्षय 'घर का पायजामा' पहनकर आए हैं. इस पर अक्षय ने उन्हें जवाब दिया कि कपिल का शो उनका घर है, इसलिए वह पायजामा पहनकर आए हैं. कटरीना नई है इसलिए वह दुल्हन की तरह सज कर आई है.

कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया

रिश्ते के बारे में कटरीना बोलीं...

अक्षय और कटरीना के बीच की इस मस्ती को देख कपिल शर्मा का खुश हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें ये देखना अच्छा लग रहा है, क्योंकि वह भी अपने को-स्टार्स के साथ ऐसे ही मस्ती करते हैं. कटरीना ने कहा कि वह और अक्षय कई सालों से एक जानते हैं तो वह एक दूसरे के साथ ऐसे बातें कर सकते हैं. इसपर अक्षय का रिएक्शन देखने लायक था. 

Advertisement

कटरीना कैफ ने कहा, 'हमारा रिश्ता बहुत पुराना है तो ऐसे कर सकते हैं.' इस बात से अक्षय कुमार थोड़ा चौंका गए. उन्होंने कटरीना से कहा, 'ऐसे मत बोल. ऐसे मत बोल हमारे रिश्ते पुराने हैं.'

तीसरे दिन भी 'Sooryavanshi' की बंपर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में जल्द होगी एंट्री!

शो पर कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती ने कटरीना और अक्षय का खूब मनोरंजन किया. कीकू अपने वकील के किरदार में थे. कृष्णा अभिषेक ने इस बार जैकी श्रॉफ बनकर शो पर शिरकत की. सुमोना चक्रवर्ती पुलिसवाली बनी थीं. तीनों ने अक्षय-कटरीना और दर्शकों को खूब हंसाया.

 

Advertisement
Advertisement