scorecardresearch
 

पर्दे के पीछे यूं मस्ती करती है कपिल शर्मा के शो की कास्ट, देखें वीडियो

अर्चना पूरण सिंह ने ये वीडियो शेयर की है. दरअसल अर्चना पूरण सिंह शो के लिए तैयार हो रही थीं और कृष्णा अभिषेक इस दौरान उनकी वैनिटी वैन में पहुंच जाते हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-अर्चना पूरण सिंह
कपिल शर्मा-अर्चना पूरण सिंह

Advertisement

द कपिल शर्मा शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो के कैरेक्टर दर्शकों को मुंहजुबानी याद हैं. शो के एक ऐसे ही कैरेक्टर का नाम है सपना लाल नालासोपारा. शो में सपना लाल का किरदार कृष्णा अभिषेक निभाते हैं. अब कृष्णा अभिषेक का एक नया वीडियो सामने आया है.

अर्चना पूरण सिंह ने ये वीडियो शेयर की है. दरअसल अर्चना पूरण सिंह शो के लिए तैयार हो रही थीं और कृष्णा अभिषेक इस दौरान उनकी वैनिटी वैन में पहुंच जाते हैं. कृष्णा अपनी वाइफ कश्मीरा से बात कर रहे होते हैं तो अर्चना पीछे से बोलती हैं कि मेरा बेटा भी यहां मौजूद है और हम दोनों ऐसा कुछ नहीं कर रहे. अर्चना का ये मजाकिया अंदाज पर्दे के पीछे भी जारी रहता है.

शो के सेट पर तो टीम को बॉन्डिंग नजर आती है, लेकिन पर्दे के पीछे भी ये बॉन्डिंग ऐसी ही है. अर्चना खुद कहती हैं कि हमारा प्यार प्रोफेशनली नहीं बल्कि पर्सनली है. शो की पूरी कास्ट मुझे बहुत प्यार करती है. अर्चना ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब कश्मीरा ने पाया कृष्णा को मेरे वैनिटी वैन में.'

Advertisement

View this post on Instagram

Jab @kashmera1 ne paaya @krushna30 ko mere vanity van mein! 📽 @aaryamannsethi #thekapilsharmashow #TKSS #tonight #baaghi3 promotions #shootlife #onsetlife #vanityvan

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवा रहे अक्षय कुमार, दान में दिए 1.5 करोड़

Sooryavanshi Trailer: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के ट्रेलर को धमाकेदार रिस्पॉन्स, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

कपिल शर्मा शो में बागी 3 की टीम पहुंचने वाली है. वीडियो में अर्चना और कृष्णा टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर के बारे में बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल की मस्ती जमकर देखने को मिलेगी. वे शो में आने वाले गेस्ट्स और शो की परमानेंट गेस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement