scorecardresearch
 

सिडनी की सड़कों पर Kiku Sharda-Krushna Abhishek का धमाकेदार डांस, पर Kapil Sharma कहां हैं?

कीकू शारदा ने कृष्णा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो और कृष्णा कार में बैठ कर जलेबी बेबी पर डांस करते दिख रहे हैं. सिडनी की सड़कों पर दोनों कॉमेडियन की मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है. हांलाकि, वीडियो में कपिल शर्मा को ना देख कर फैंस सवाल भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक
कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक

Krushna Abhishek Kiku Sharda Dance Video: 'द कपिल शर्मा शो' 10 सितंबर से टीवी पर कमबैक करने वाला है. फैंस को शो का बेसब्री से इंतजार है. चंद दिन का इंतजार, फिर आपका फेवरेट शो टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो टीवी पर आये उससे पहले कपिल शर्मा ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम बिताने पहुंच गये हैं. कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक का फ्री मसाज वाला वीडियो तो देख ही लिया होगा. अब कीकू शारदा ने नया वीडियो पोस्ट किया है, इसमें उन्हें सिडनी की सड़क पर मस्ती करते देखा जा सकता है.

Advertisement

कीकू शारदा का मस्तीभरा वीडियो
कुछ दिन पहले तक कहा जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच अनबन हो गई है. यही वजह है कि कृष्णा, द कपिल शर्मा का हिस्सा नहीं हैं. पर कृष्णा अभिषेक ने ये साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं हैं. कपिल के साथ उनका बॉन्ड पहले की तरह अच्छा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों को साथ देख कर ये बात सच भी साबित हो गई. 

कीकू शारदा ने भी कृष्णा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो और कृष्णा कार में बैठ कर जलेबी बेबी पर डांस करते दिख रहे हैं. सिडनी की सड़कों पर दोनों कॉमेडियन की मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में कपिल शर्मा को ना देख कर फैंस सवाल भी कर रहे हैं. किसी ने वीडियो को मस्त बताया, तो किसी ने कृष्णा से पूछा कि आप शो में क्यों नहीं हैं.

Advertisement

इसके अलावा एक यूजर ने ये भी सवाल किया कि कपिल शर्मा कहां हैं. हालांकि, अगर गौर से देखेंगे, तो पायेंगे कि कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक के बगल में ही बैठे हुए हैं. पर वो वीडियो का हिस्सा नहीं बने. हो सकता है कि मन हो या फिर वजह कुछ और हो. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

क्या कृष्णा की होगी वापसी?
कृष्णा अभिषेक, द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा थे. ऐसे में फैंस का उन्हें मिस करना बनता है. वहीं जिस तरह से उन्हें लेकर सवाल पूछ जा रहे हैं, उससे पता चलता है कि कृष्णा की शो पर वापसी होनी चाहिये. वहीं कृष्णा ने भी कहा कि वो कपिल शर्मा शो पर वापस आयेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि द कपिल शर्मा पर उनकी एंट्री होती है या नहीं

द कपिल शर्मा के प्रोमो सामने आने लगे हैं, जिन्हें देख कर अंदाजा लग रहा है कि ये शो एंटरटेनमेंट का डबलडोज लेकर आ रहा है. शो को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. आप लाफ्टर डोज लेने को तैयार हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement