scorecardresearch
 

TKSS: कपिल शर्मा ने कमल हासन को फील कराया बूढ़ा! एक्टर ने दिया बिंदास जवाब

कपिल मजाकिया अंदाज में बचपन के किस्से शेयर करने लगते हैं. कपिल कहते हैं कि सर आपने 1981 में एक दूजे फिल्म से फिल्मों में प्रवेश किया था. उसी साल चंडीगढ़ में एक पैदा हुआ था.

Advertisement
X
कमल हासन, कपिल शर्मा
कमल हासन, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड
  • शो पर कमल हासन ने किया विक्रम का प्रमोशन

इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर जमकर हंसी-ठिठोली होने वाली है. मन ही मन सोच रहे होंगे कि वो तो हर वीक होती है. माना कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज से कभी किसी को निराश नहीं करते हैं. पर इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो पर कुछ ज्यादा ही धमाल होने वाला है. पता है क्यों? कपिल के शो पर सुपरस्टार कमल हासन एंट्री लेने वाले हैं. 

Advertisement

कपिल के शो पर पहुंचे कमल हासन
जिस मंच पर कपिल शर्मा और कमल हासन जैसे सितारे एक साथ हों. वहां एंटरटेनमेंट के नाम पर धमाल होना तय है. इस वीकेंड कमल हासन द कपिल शर्मा शो पर उनकी फिल्म विक्रम का प्रमोशन करने आने वाले हैं. कमल हासन के पहुंचते ही कपिल उन्हें ये बताने की कोशिश करते हैं कि वो उन्हें बचपन से फॉलो करते आ रहे हैं.

यहां देखें प्रोमो-

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है 'भूल भुलैया 2' का जादू, जल्द होगी 150 करोड़ की कमाई!

कपिल मजाकिया अंदाज में बचपन के किस्से शेयर करने लगते हैं. कपिल कहते हैं कि सर आपने 1981 में एक दूजे फिल्म से फिल्मों में प्रवेश किया था. उसी साल चंडीगढ़ में एक पैदा हुआ था. यानी कपिल अपने फेवरेट एक्टर को ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि जब उनकी पहली फिल्म आई थी. उसी साल कपिल का जन्म हुआ था. कमल हासन के सामने आते ही कपिल की नॉन स्टॉप बातें शुरू थीं. कपिल की बातें सुनने के बाद सुपरस्टार को एहसास होता है कि वो तो उन्हें उनकी बढ़ती उम्र का एहसास करा रहे हैं.

Advertisement

KK ने सुबह 4 बजे गाया था 'तड़प तड़प' गाना, सालों बाद इस्माइल दरबार से क्यों बोला- मुझे मत गवाना...

इसके बाद कमल हासन, हंसते हुए कपिल को टोकते हैं और कहते हैं कि आप स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, बचपन में बचपन में... जरा वो बात छोड़िये. कमल हासन की हाजिर जवाबी देख कर कपिल शर्मा भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं. वैसे कम शब्दों में एक्टर ने ये बता दिया कि कुछ भी बोलो. बस उम्र पर मत जाओ. सोचिये जब चंद सेकेंड की प्रोमो क्लिप इतना हंसा रही है, तो  पूरा एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है. 

वैसे ये द कपिल शर्मा का आखिरी हफ्ता है. इसके बाद शो कुछ वक्त के लिये ऑफ एयर होने वाला है. इसलिये अपकमिंग एपिसोड मिस मत करना. 

Advertisement
Advertisement