scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो के एपिसोड में शराब पीकर एक्ट करता दिखा कैरेक्टर! FIR कराने की मांग

वकील का कहना है, ''कपिल शर्मा का शो बेहद फूहड़ है. यह लड़कियों पर भी शो में भद्दे कमेंट किये जाते हैं. एक शो में तो मंच पर बाकायदा अदालत लगाई गई और मंच पर सार्वजनिक रूप से कलाकारों ने शराब पी. यह कानून अदालत की अवमानना है.''

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिकायत करने वाले शिवपुरी के वकील ने सीजेएम कोर्ट में एफआईआर की अर्जी दी है
  • मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी तय हुई है. 

शिवपुरी की जिला अदालत में सोनी टीवी पर चलने वाले कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की गई है. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि एक एपिसोड में शो के कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीते हुए अभिनय करते दिखाए गए हैं, जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है." 

Advertisement

वकील ने क्या रखी है मांग?

शिकायत करने वाले शिवपुरी के वकील ने सीजेएम कोर्ट में एफआईआर की अर्जी दी है. मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी तय हुई है. 

वकील का कहना है, '' सोनी टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा का शो बेहद फूहड़ है. यह लड़कियों पर भी शो में भद्दे कमेंट किये जाते हैं. एक शो में तो मंच पर बाकायदा अदालत लगाई गई और मंच पर सार्वजनिक रूप से कलाकारों ने शराब पी. यह कानून अदालत की अवमानना है. इसलिए मैंने कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिससे इस तरह की फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगे.''


मणिकर्णिका में कास्ट नहीं हो सकीं निया शर्मा, ग्लैमरस पर्सनैलिटी की वजह से छूटी फिल्म
 

Exclusive: मेरी कोई रचना सौ फीसदी मौलिक नहीं...राष्ट्रवादी होने की सज़ा दी जा रही है : मनोज मुंतशिर

Advertisement

क्या है मामला?
अर्जी में 19 जनवरी 2020 के उस एपिसोड का जिक्र किया गया है जिसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को भी हुआ था. वकील का दावा है कि शो में दिखाया गया है कि अदालत का सेट बनाकर वहां एक कैरेक्टर को शराब के नशे में एक्ट करते हुए दिखाया गया है. इससे अदालात की तौहीन हुई है. 

रिपोर्ट- प्रमोद भार्गव/शिवपुरी

 

Advertisement
Advertisement