scorecardresearch
 

इस मास्टर शेफ के भड़काने पर दुल्हन ने तोड़ी शादी, कपिल शर्मा बोले- आपने पूरी आग लगा दी

शेफ विकास खन्ना की वजह से एक कपल की शादी टूट गई थी. क्या आप इस बात पर विश्वास कर पाएंगे कि इतना क्यूट सा दिखने वाला शेफ किसी की शादी में अड़चन का कारण बन सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. और इस किस्से को खुद विकास और बाकि शेफ ने मजेदार तरीके से शो पर बताया. आइये आपको भी बताते हैं. 

Advertisement
X
विकास खन्ना, कपिल शर्मा
विकास खन्ना, कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो पर इस बार तेल-मसालों का तड़का लगने वाला है. क्योंकि मास्टर शेफ के तीन सुपर शेफ अपने शो का प्रमोशन करने जो पहुंच गए हैं. अब शो कपिल का है तो खाने-पीने की चीजों पर भी जोक तो निकल ही आएंगे. साथ ही शेफ उगलेंगे अपनी जिंदगी के कई दबे राज. ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी शो के ऑनएयर होने से पहले ही प्रोमो के दौरान पता चल गई. 

Advertisement

शेफ विकास खन्ना की वजह से एक कपल की शादी टूट गई थी. क्या आप इस बात पर विश्वास कर पाएंगे कि इतना क्यूट सा दिखने वाला शेफ किसी की शादी में अड़चन का कारण बन सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. और इस किस्से को खुद विकास और बाकी शेफ ने मजेदार तरीके से शो पर बताया. आइये आपको भी बताते हैं. 

कपिल ने उगलवाया राज
कपिल शर्मा अपने गेस्ट की खिंचाई करने से तो बाज आने से रहे. उन्होंने अपने ही अंदाज में कहानी को ट्विस्ट करते हुए पूछा. विकास खन्ना जी हमने सुना है, आप एक होटल में गए, जहां शादी हो रही थी. और लड़की जो थी, आपको देख कर, अपने दुल्हे को छोड़कर भागकर आपके पास आ गई. कपिल के इस सवाल पर विकास कहते हैं नहीं- नहीं ये नहीं हुआ था. लेकिन शेफ गरिमा ने कहा- अरे मेरे सामने हुआ था ये. विकास उन्हें चुप कराते हैं. ये नहीं हुआ था. 

Advertisement

विकास ने दुल्हन को भड़काया

ये राज बाहर निकलते ही विकास के मजेदार एक्सप्रेशन देख हर किसी को हंसी आने लगती है. इसके बाद रणवीर बरार कहते हैं, शादी टूटी मैं वहां था. तब विकास पूरी स्टोरी बताते हैं. मैंने बस लड़की को कहा- खाना बनाता है ये? तो लड़का कहता है मैं तो कभी पानी का गिलास नहीं उठाया आजतक. तो मैंने कहा इन लड़कों ने बाद में बड़ा तंग करना होता है. मैं उसको भड़का नहीं रहा था, समझा रहा था उसको. ये सुन कर कपिल शर्मा हंसने लगते हैं और बोलते हैं और क्या होता है भड़काना, ये समझाना नहीं होता है, पूरी आग लगा के आए हो आप. 

 

इसके अलावा शो पर कई मजेदार बातें कही गईं. विकास खन्ना की एक बार और खिंचाई की गई. उन्हें अर्चना पूरन सिंह से कम्पेयर कर कपिल ने कहा आपने भी जबसे मास्टर शेफ में जज की कुर्सी पकड़ी है, छोड़ी नहीं है अर्चना जी की तरह. मास्टर शेफ शो सोनी टीवी पर ही एयर किया जा रहा है. इस शो में विकास के साथ गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार भी जज के तौर पर जुड़े हैं. 

 

Advertisement
Advertisement